LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi)
LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी।
यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं।
जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं।
LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi)
दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं।
यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमें से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल करके अपनी Premium Pay कर सकते हैं। सबसे पहले तरीके में हम PhonePe और Google Pay से LIC Premium कैसे Pay करें जानने वाले हैं।
उसके बाद एलआईसी की ऑफिसियल Website और App के माध्यम से LIC की Premium Pay करना सीखेंगे, तो चलिए एक-एक करके सभी तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
1. PhonePe से LIC Premium का Online Payment कैसे करें
दोस्तों PhonePe एक मोबाइल वॉलेट ऍप हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Pay और Loan Payment तथा किसी भी Insurance की Premium Pay करने के लिए कर सकते हैं।
PhonePe से LIC की Premium का भुगतान करना बहुत ही आसान हैं, अगर आप भी फोनपे से अपनी LIC किश्त Online कैसे भरें जानना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन कर लें, इसके इसके बाद अगर आप पहली बार फोनपे इनस्टॉल कर रहें हैं तो इसमें Registration करके अपना Bank Account Add कर लें।
Step-2. अब Home Page पर Insurance की केटेगरी दिखाई देगी, यहाँ पर Insurance Renewal के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने सारे Insurance Companies के नाम दिखने लग जायेंगे यहाँ पर LIC सर्च करके सलेक्ट कर लें।
Step-4. इसके बाद अपना Policy Number और Email ID डालकर Confirm कर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको Customer Name और Policy Number और Due Amout तथा Due Date दिखाई देंगे, इन्हें सही से चेक करने के बाद Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Premium का भुगतान कर सकते हैं।
और जैसे ही आपका Payment सफलतापूर्वक हो जायेगा, उसके बाद आपने जो Email ID डाली उस पर एक मेल आएगा जिसमें आपको Reciept मिलेगी।
दोस्तों इस तरीके से बहुत ही आसानी से आप PhonePe से LIC Premium Pay कर सकते हैं, लेकिन अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और Google Pay से अपनी LIC की किश्त कैसे भरें जानना चाहते हैं तो निचे बताये तरीके को फॉलो करें।
2. Google Pay से LIC किश्त कैसे जमा करें
Google Pay से भी भी LIC Premium Pay करना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना हैं जिनके बारे में निचे बताया गया हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को Open कर लें और Business & Bill के ऑप्शन में Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपको Payment Categories दिखाई देगी यहाँ पर View all पर क्लिक करें।
Step-3. अब Finance & Tax की कैटेगरी में Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके सामने All Insurance Billers दिखाई देंगे यहाँ पर LIC Search करके सलेक्ट कर लें।
Step-5. आगे की स्टेप में अपना Policy Number, Email ID और Nickname जो की Optional हैं को डालकर निचे दिखाई Link account पर क्लिक करें।
Step-6. अगली स्टेप में Review account information एक बार फिर से अपनी डिटेल चेक कर लें और Link account पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपका Account सफलतापूर्वक ऐड हो चूका हैं, यहाँ पर आपका जो भी Due Premium Amount दिखाई देगा, उसे Pay Bill के बटन पर क्लिक करके Pay कर सकते हैं।
और Premium का पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद आपके Email पर Reciept मिल जाएगी। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Google Pay से Online LIC Premium कैसे जमा करें।
3. LIC PayDirect App से Premium का भुगतान कैसे करें
दोस्तों अगर आप LIC के Official App के माध्यम से अपनी प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1 सबसे पहले Plastore से LIC PayDirect App को Install कर लें।
Step-2. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Proceed के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको सबसे पहले Pay Direct का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके निचे दिखाए Please Select के ऑप्शन पर क्लिक करके Renewal Premium/Revival के ऑप्शन को चुनें और Done पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको बताया जायेगा की आपकी Premium Pay करने के लिए 3 आसान स्टेप को Complete करना होगा, यहाँ Proceed पर क्लिक करें।
Step-5. अगले स्टेप में आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी हैं जिसके बारे में निचे बताया गया हैं
- Policy Number :- यहाँ पर अपना Policy Number डालें।
- Instalment Premium Without Tax:- यहाँ पर आपकी जो भी Premium यानि किश्त का अमाउंट हैं वो डालें
- Date of Birth:- यहाँ पर अपना जन्म दिनांक, महीना और वर्ष क्या हैं वो डालें।
- Email :- यहाँ पर अपना Email ID डालें जहाँ पर आपको Payment के बाद Reciept मिलेगी।
- Mobile Number :- सबसे अंत में अपना मोबाइल नंबर डालें।
इतना सब कुछ करने के बाद निचे दिखाए Submit के बटन पर क्लिक करे।
Step-6. अब अगली स्टेप में आपका Premium Amout और Gst के बाद आपको टोटल कितना Amout Pay करना हैं वो दिखाई देगा, यहाँ Proceed पर क्लिक करें।
Step-7. प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको Check & Pay पर क्लिक करना हैं जिससे आपके सामने Payment के ऑप्शन आ जायेंगे, यहाँ से आप अपने हिसाब से किसी भी Method से Payment कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप LIC के Official App के माध्यम से LIC Online Premium Payment कर सकते हैं, अब हम LIC Premium भरने के सबसे अंतिम तरीके के बारे में जान लेते हैं।
4. LIC की Official Website से किश्त कैसे भरें
दोस्तों सबसे अंतिम तरीके में हम LIC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपनी प्रीमियम का भुगतान करने वाले हैं, इसका प्रोसेस भी बिलकुल ऊपर बताये ऍप की तरह हैं मतलब यहाँ पर भी आपको अपनी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए वही जानकारी भरनी हैं जो हमने ऊपर ऍप में बताई हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को सही से फॉलो करें
- सबसे पहले LIC Pay Direct पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लें।
- अब वेबसाइट पर आपको Pay Direct का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब Pay Direct में Renewal Premium/Revival ऑप्शन को चुनें और Done करें।
- इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब जरुरी जानकारी Policy Number, Instalment Premium Without Tax, Date of Birth, Email Id और Mobile Number सही से डालें और Submit पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Final Amout With Gst दिखाई देगा जो आपको Pay करना हैं, यहाँ पर Proceed पर क्लिक करें।
- अब Check & Pay पर क्लिक करें जिससे आपके सामने Payment Option दिखाई देंगे।
- किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट कर दें।
दोस्तों इतना करते ही आपकी LIC की Premium Pay हो चुकी हैं और आपके Mail पर इसकी Reciept भी प्राप्त हो जाएगी, यह कुछ ख़ास तरीके थे जिनसे आप अपने घर बैठे एलआईसी की किश्त जमा कर सकते हैं।
FAQs
एलआईसी में प्रीमियम कैसे जमा करें?
आप घर बैठे एलआईसी की प्रीमियम जमा करने के लिए PhonePe, Google Pay, LIC Direct Pay तथा Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं।
LIC का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
LIC का कस्टमर केयर नंबर 022 6827 6827 हैं
दोस्तों उम्मीद करता हूँ मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें या अपने घर बैठे LIC Premium का भुगतान कैसे करें के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपको अपनी एलआईसी की किश्त भरने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
Comments
Post a Comment