Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagaye : दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है एक ऐसे Security tips के बारे में जिससे आप अपने Computer में Google chrome browser में Password लगा सकते है |
Google Chrome को Lock या Password से Protect कैसे करें?
दोस्तों आप अपने computer में chrome browser तो यूज़ करते ही होंगे अगर आप चाहते है की आपके अलावा कोई भी आपके Computer में Chrome browser को यूज़ न कर पाए तो कैसा रहेगा तो इसके लिए आपको chrome browser में password लगाना होगा जिससे आपके computer में chrome browser को कोई यूज़ न कर पाए तो चलिए जानते है की computer में google chrome browser में password या lock कैसे लगाते है |
Google chrome में Password या lock कैसे लगायें?
chrome browser में lock या password लगाना बहुत ही सरल है बस आप निचे दिए गये टिप्स को फॉलो करके google chrome browser पर password या lock लगा सकते है |
Step 1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र में इस लिंक पर क्लिक करके Simple Startup Password Extension को क्रोम ब्राउज़र में Add करें |
how to lock google chrome browser with password
Step 2
जब Extension ब्राउज़र में add हो जाये उसके बाद उस पर राईट क्लिक करके Manage extension पर क्लिक कर दें |
chrome extension par password kaise lagaye
Step 3
manage extension पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा इसमें सबसे निचे simple startup password के नीचे Options पर क्लिक करें |
browser par password ya lock kaise lagaye
Step 4
अब एक पेज ओपन होगा इसमें आपको पासवर्ड डालना है पासवर्ड डालने के बाद Save! पर क्लिक कर दें | और chrome browser को close कर दें |
Google chrome browser me password kaise lagaye
अब chrome browser को close करके फिर से open करके देखे अब आपके chrome browser पर password लग चूका है अब जब भी आप chrome browser को open करेंगे तभी आपसे password माँगा जायेगा और password इंटर करने के बाद ही chrome browser को यूज़ कर पाएंगे |
अब आपने अपने Google chrome browser में Password या Lock लगा लिया होगा हमें उम्मीद है आपके लिए ये पोस्ट हेल्पफुल रहेगी अगर आपको Chrome browser में Password या Lock लगाने में कोई प्रॉब्लम आती है तो मुझे कमेंट में जरुर बताये साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें |
Comments
Post a Comment