Skip to main content

IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की IRCTC क्या है और IRCTC पर New User ID Kaise बनाते है आजकल के समय में अधिकतर सुविधायें हमें Online मिल जाती है इनमे से एक है Ticket booking की सुविधाए | पहले हमें Rail Ticket Booking कराने के लिए लम्बी – लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ता था हालाकि आज भी लोगो को रेल टिकेट बुक कराने के लिए रिजर्वेशनों के कई चक्कर काटने पड़ते है क्योकि उनको Online Ticket Booking Kaise Kare की जानकारी नहीं होती है पर आप घर बैठे आसानी से Online ही Ticket Booking करा सकते है इसके लिए आपको Railway Reservation Center पर जाने के आवशकता नहीं है |
IRCTC ID Create kaise kare

दोस्तों भारत में आज भी सबसे अधिक सफ़र रेलवे द्वारा किया जाता है इसका मुख्य कारण ये भी है की रेलवे की सुविधा पुरे भारत में उपलब्ध है साथ ही इसका किराया अन्य परिवहन से कम है | लेकिन जब टिकेट बुकिंग की बात आती है तो लोग भेड़ – बकरियों की तरह Railway Ticket Booking Center की लम्बी कतारों में खड़े हो जाते है कभी – कभी उन्हें निराशा भी हाथ लगती है और Ticket Booking भी नहीं हो पाती है इसलिए आज में आपको बता रहा हूँ की IRCTC Kya Hai और IRCTC पर Account kaise Banaye ताकि आप Online Ticket Booking की सुविधाओं का लाभ उठा सकें |


IRCTC क्या होता है?
IRCTC की फुल फॉर्म “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” जिसका हिंदी अर्थ “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” है जो की भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट है जहां से आप भारतीय रेलवे से सम्बन्धित किसी भी तरह की जानकारी और भारत में कही भी सफ़र करने पर ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करा सकते है ये हमें ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करने और कैंसलेशन की सुविधायें देती है आज भी भारत में हर ऱोज पन्द्रह लाख से अधिक टिकेट ऑनलाइन बुक की जाती है जिसका आप अंदाजा लगा सकते है की ये वेबसाइट कितनी जायदा प्रसिद्ध है |

IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनायें?
IRCTC पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है IRCTC पर ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अकाउंट बनाना आवश्यक है यदि आपको इस पर अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपना IRCTC अकाउंट बना सकते है |
1. सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या इस लिंक पर क्लिक करें www.irctc.co.in

2. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको Sign up नज़र आ रहा होगा इस लिंक पर क्लिक करें |
            IRCTC ID Create kaise kare

3. Sign up पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी सही – सही भरनी है जैसे पर्सनल डिटेल्स, ईमेल आई. डी. और रेजिडेंस एड्रेस आदि आपको फॉर्म कैसे भरना भरना है आप नीचे इमेज में देख सकते है |
            IRCTC ID Create kaise kare

जब आप अपनी डिटेल्स पूरी तरह से फिल कर दें तो उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Submit Registration Form पर क्लिक कर देना है | फॉर्म में जिन – जिन पर * चिन्ह लगा हुआ है उसे फिल करना जरुरी है इसके बिना आप फॉर्म को सबमिट नहीं कर सकते है |

4. अब आपके सामने दो पॉपअप विंडोज ओपन होगी इसमें आपसे OK और Cancel के बारे में पूछा जायेगा आपको OK पर क्लिक करना है |
           IRCTC ID Create kaise kare


5. फॉर्म सबमिट करने के बाद IRCTC की टर्म एंड कंडीशन के बारे में बताया जायेगा यदि आप पढना चाहते है तो पढ़ सकते है अब स्क्रॉल करके निचे आये और I agree terms and condition पर क्लिक कर दें |
IRCTC ID Create kaise kare

6. अब आपका IRCTC अकाउंट बन चूका है आप अपनी ईमेल चेक कर सकते है आपकी ईमेल पर IRCTC की तरह से एक successfully registered का एक मेसेज आया होगा उस पर क्लिक करें |
IRCTC ID Create kaise kare

7. अब लॉग इन सेक्शन में जाकर आपको अपना Login ID और Password डालकर लॉग इन होना है उसके बाद ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन करना है |

Login करने के बाद आपको अपना ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन करना है आपको आपके ईमेल पर IRCTC की तरफ से एक OTP कोड आया होगा आपको उस OTP कोड को अपने IRCTC अकाउंट में डालकर वेरीफाई करना है जिससे आपका IRCTC अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा |

तो दोस्तों इस तरह से आपने IRCTC साईट पर अपना नया account बना लिया होगा अब आप IRCTC पर Online Ticket Book कर सकते है मैं आशा करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपको ऊपर बताई गयी जानकारी IRCTC पर New User ID Account कैसेबनाये से सम्बन्धित किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट में बता सकते है इसके आलावा यदि इसी तरह की पोस्ट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब करें |

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...