हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेगें की किसी भी URL या Link को Short कैसे करते है दोस्तों आप व्हाट्सएप या फेसबुक अवश्य इस्तेमाल करते होंगे आपने देखा होगा की आपके दोस्त आपके साथ कुछ इमेज के साथ एक URL link शेयर करते है जिस पर क्लिक करके आप उस अन्य वेबसाइट पर चले जाते है असल में ये URL Links बहुत Long होते है जिसे Short करके शेयर किया जाता है आप भी अपने Long URL Links को Short कर सकते है |
Link short kaise kare
यदि आपकी कोई वेबसाइट या एप है तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक शोर्ट कर सकते है ताकि कोई भी उस शोर्ट लिंक से आपकी साईट पर आ सकें | Short URL Links आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में बहुत मदद करती है
यूआरएल क्या होता है?
यूआरएल का पूरा नाम “Unified Resource Locator” होता है जो किसी भी वेबसाइट या वेबपेज के एक एड्रेस को रिप्रेसेन्ट करती है या किसी वेबपेज पर ले जाती है असल में यह किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसकी मदद से हम किसी भी वेबसाइट पर आसानी से पहुँच सकते है उदहारण के लिए यदि आपकी कोई वेबसाइट है और आपने अपनी साईट का कोई लिंक सोशल नेटवर्किंग पर शेयर किया है अगर उस लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो वो डायरेक्ट आपके वेबसाइट पर आ जाता है |
यूआरएल या लिंक को छोटा कैसे करें?
URL या Link को छोटा करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है लेकिन Google shortener टूल्स सबसे अच्छा है क्योकि ये सिक्योर लिंक (Https) क्रिएट करता है नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप URL Links को छोटा कर सकते है |
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल से https://goo.gl/ के लिंक को ओपन करना है |
2. अब आपको एक URL बॉक्स मिलेगा जिसमे your original URL here की जगह पर अपना URL पेस्ट करना है |
3. जब आप अपना URL Link पेस्ट कर देते है उसके बाद आपको SHORTENURL बटन पर क्लिक करना है |
4. अब एक पॉपअप विंडोज ओपन होगी जिसमे आपके द्वारा Short किया हुआ URL Link कुछ इस तरह दिखाई देगा |
अब इस Short URL Link को वहा से कॉपी करके Done पर क्लिक कर दें |
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने Long URL Links को Short कर सकते है Google Link Shortener से URL Links को Short करके आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक भी इनक्रीस कर सकते है हम आशा करते है आपको यह पोस्ट URL या Link को Short कैसे करते है? पसंद आई होगी अगर आपको URL Link Shortener करने में कोई भी परेशानी आती है तो हमें कमेंट में जरुर बताये |
Comments
Post a Comment