Homepage सभी वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । आज में समय बहुत से लोग इंटरनेट चलाते है और कई सारी वेबसाइट या Webpage पर जाते है ।
किसी वेबसाइट पर कई प्रकार के वेबपेज होते है जहाँ लोगों को अलग अलग जानकारियां और सुविधाएं मिलती है । वेबसाइट में कई सारे वेबपेज होने के बाद भी Homepage वेबसाइट का सबसे जरूरी वेबपेज होता है ।
आइए शुरुआत से जानते है की वेबसाइट में Homepage क्या होता है और वेबसाइट में इसका क्या काम होता है ।
होमपेज क्या होता है ? – Homepage Meaning in Hindi
Homepage एक ऐसे वेबपेज को कहा जाता है जो किसी वेबसाइट का सबसे शुरुआती या सामने का पेज होता है । यह वेबसाइट की शुरुआत को दर्शाता है और यूजर द्वारा किसी वेबसाइट का यूआरएल डालने पर दिखने वाला यह पहला पेज होता है ।
इसे वेबसाइट का Main Page यानी मुख्यपृष्ठ भी कहा जाता है । यह पहला Web Page होता है जिसे बहुत से यूजर वेबसाइट पर आने के बाद देखते है ।
होमपेज पर यूजर के लिए काफी सारी जानकारी, लिंक, फोटो आदि दी होती है । वेबसाइट के होमपेज से यूजर वेबसाइट को अन्य पेज तक जाने के लिए लिंक मिलती है और यूजर साइट के अलग अलग हिस्सों तक पहुँच सकते है ।
होमपेज से लोगों को वेबसाइट के बारे में यह जानकारी मिलती है की वेबसाइट पर क्या क्या सुविधा उपलब्ध है ।बहुत सी वेबसाइट के होमपेज पर आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, न्यूज हैडलाइन आदि दी होती है ।
इसके अलावा Business वेबसाइट के होमपेज पर सर्विस, प्रोडक्ट की जानकारी, Calls to action बटन, कांटेक्ट नंबर, ईमेल, पता आदि दिया होता है ।
वेबसाइट का Homepage यूजर से संपर्क बनाने, विश्वास बनाने और उन्हें वेबसाइट में दूसरी ओर ले जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ।
वेबसाइट पर ऊपर की ओर Homepage का बटन या ऑप्शन भी दिया होता है जो आपको वेबसाइट के किसी भी पेज से सीधे Homepage पर ले जाता है । इसके अलावा वेबसाइट के Logo से भी होमपेज की लिंक जुड़ी होती है और यूजर Logo पर क्लिक करने पर भी होमपेज पर जा सकते है ।
कई वेबसाइट पर Homepage के एक से ज्यादा वर्शन होते है, जो आमतौर पर अलग अलग भाषा मे होते है ।
उम्मीद है अब आपको यह पता चल गया है की होमपेज किसे कहते है । वेबसाइट और इंटरनेट से जुड़ी और भी जानकारी आप इस साइट पर पढ़ सकते है ।
यह भी जानिए –
Comments
Post a Comment