Skip to main content

इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाए (जरूर पढे)

दोस्तो, अगर आप एक इंटरनेट उपयोगकर्ता हो तो आपको इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाओ को जरूर याद रखना चाहिए।

क्योकि भविष्य मे कभी-न-कभी आपको यह घटनाए जरूर काम आएगी।

हम पर भरोसा करें, इस लेख को पढ़ने के बाद शायद ही आपके मनमे इसके बारे मे कोई संदेह रहेगा। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents 

1. स्पैम का जन्म (The Birth of Spam)
2. दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम
3. पहली डेटिंग साइट
4. मुफ्त संगीत (Music Gets Free)
5. फ़ोटोशॉप मे एक बड़ा बदलाव
6. हॉटमेल
7. DDOS attack (Distributed Denial-of-Service attack)

1. स्पैम का जन्म (The Birth of Spam)
स्पैम का नाम सुनते ही आपके मनमे एक खतरा पैदा होता है। क्योकि आज Fraud Call के जरिये, Message के जरिये और email के जरिये बहोत ज्यादा स्पैम हो जाता है।

Spam ईमेल को कैसे ब्लॉक करे उसकी जानकारी यह है।

आए दिन हम दैनिक समाचार मे देखते है की, किसी के बेंक मे से लाखो रूपियों का झोल हो गया या हमारे Phone और Computer हेक हो जाते है। इसीलिए लोग इस नाम से बहोत डरते है।

लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला स्पैम एक mail द्वारा हुआ था।

साल 1978 मे गैरी थूकर द्वारा सैकड़ों नेट उपयोगकर्ताओं को एक mail के तौर पर संदेश भेजा था। जिसे आज के समय मे हम Email-Marketing भी कह सकते है।

उस समय किसी को पता नहीं था की यह स्पैम है। लेकिन फिर भी लोगो ने शिकायतें करना शुरू करदी।
परंतु एसा माना जाता है की, तब तक गैरी थूकर ने अपनी कंपनी के लिए लाखो डोलर्स बना लिए थे। लेकिन फिर भी इसे स्पैम नहीं कहा गया था।

उस समय सिर्फ net के प्रतिनिधियों ने गैरी थूकर को फिर से एसा नहीं करने का वादा किया था।
वर्तमान मे कई लोग गैरी थूकर को Email स्पैम का पिता भी कहते है। लेकिन वो खुद अपने आपको Email-Marketing के पिता के रूप में सोचना पसंद करते है।

2. दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम
आज जब लाइवस्ट्रीम का नाम आता है, तो आपको famous You Tuber जैसे Carryminati और Triggered Insaan जैसे लोगो का नाम सबसे पहले आता है।

लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम कब हुआ था और किसने किया था ? तो चलिये जानते है।


इसके पीछे मुख्य दो तथ्य है। कई लोगो को मानना है की, दुनिया की पहली लाइवस्ट्रीम 22 नवंबर, 1993 को एक ट्रोजन रूम कॉफी पॉट की हुई थी।

इसके अलावा एक यह भी तथ्य है की, साल 1993 मे एक छोटे से शो को इंजीनियरों ने इंटरनेट पर live प्रसारित करने के लिए कई नई तकनीक का परीक्षण करने का फैसला किया। और यह इवेंट सफल भी हुआ था।

उसके एक साल बाद ही The Rolling Stones अपने काम को लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।

लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग को बाजार मे लाने का प्रयास रियल नेटवर्क्स नाम की एक कंपनी ने किए था। इस कंपनी की स्थापना माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी रॉब ग्लेसर ने 1995 में की थी।

बेसबॉल खेल का लाइव प्रसारण रियल नेटवर्क्स कंपनी ने ही किया था।

उसके बाद YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग को लोगो के बीच आम कर दिया था। जिसके कारण ही आज हम कई pro- Gemmer जैसे Mortal, carry और Dynamo को देख सकते है।

3. पहली डेटिंग साइट
वर्तमान मे आपने कई डेटिंग site या App देखि होगी, जिसकी वजह से लोग अपना जीवन साथी खोजते है।
लेकिन क्या आपको पता है की, सबसे पहली डेटिंग साइट कोनसी थी ? अगर नहीं तो चलिये जानते है।

दुनिया की सबसे पहली डेटिंग साइट साल 1995 मे बनाई गयी थी, जिसका नाम Match.com था। इसका मतलब की जीवन साथी की समस्या कई सालो पहले से चली आती है।

और आज तो आप देख ही रहे हो की, टिंडर, बम्बल, ग्रिंडर और कई अन्य डेटिंग ऐप भी आ चुकी है।

4. मुफ्त संगीत (Music Gets Free)
सुनने मे यह थोड़ा अजीब है, लेकिन पहले म्यूजिक या संगीत सिर्फ TV पर आया करते थे। और आप music owner के सम्मति लिए बिना उनका म्यूजिक download नहीं कर सकते थे।

लेकिन नेपस्टर नाम के व्यक्ति ने साल 1999 मे इसमे एक बड़ा बदलाव लाया। इसने लोगों को फाइलों को Access करने की और Shared करने की अनुमति दे दी।


इसकी वजह से ज्यादातर संगीत बिना प्रतिबंध के लोग अपने mobile मे Access करने लगे। उस वक्त लगभग 80 मिलियन लोगो ने Access किया था। और अंत मे Spotify और short जैसे business का विकास हुआ।

5. फ़ोटोशॉप मे एक बड़ा बदलाव
1990 से पहले लोग अपनी फोटो तो खींच लेते थे, लेकिन उसको edit करने का कोई व्यवस्थित tool नहीं था।
लेकिन साल 1990 मे एडोबे कंपनी ने फोटो की दुनिया मे एक बड़ा बदलाव लाया।

उसने photo को edit करने के लिए एक perfect edit tool तैयार किया।जिसके जरिये हम आसानी से अपने फोटो को बहोत ही खूबसूरत बना सकते थे।

एडोबे फ़ोटोशॉप ने इसे एक व्यावसायिक संस्करण के तौर पर जारी किया था। और 1990 से आज तक लोगो मे सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो एडिटिंग टूल एडोबे फ़ोटोशॉप है।

Photoshop Basics आप यह आसानी से सिख सकते ।

6. हॉटमेल
पहले email की सेवा कुछ मुख्य कंपनी और सरकारी ऑफिस ही उपयोग कर सकते थे। लेकिन ईमेल की दुनिया मे सबसे बड़ा बदलाव हॉटमेल ने लाया था।

साल 1996 मे हॉटमेल ने सामान्य लोगो को दुनिया का पहला मुफ्त वेब-आधारित ईमेल प्रदान किया था। और मुफ्त वेब-आधारित ईमेल प्रदान करने वाली पहली कंपनी हॉटमेल बनी थी।

आज भले ही हॉटमेल ना हो, लेकिन इसकी आत्मा माइक्रोसॉफ्ट, आउटलुक, Gmail में आज भी जीवित है।

7. DDOS attack (Distributed Denial-of-Service attack)
DDOS attack को साधारण भाषा मे समजे तो, दुनिया की किसी भी web-site, app या कोई online platform को down करने की कोशिश करना।

जिसके जरिये उसकी ordinance उस website, app या कोई online platform तक ना पहुँच सके। इसे हैकिंग भी कहा जाता है।


 
लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का सबसे पहला DDOS attack कब, कहा और किसने किया था ? चली इसे जानते है।

Feb 2000 मे एक स्कूल के छात्र माइक (माफियाबॉय) ने सबसे पहले DDOS attack किया था। जिसके कारण कई बड़ी-बड़ी कंपनीया जैसे अमेज़ॅन, सीएनएन, याहू, डेल और ईबे को अपंग और लूला कर दिया था।

लेकिन आप इसका उदेश्य जान कर हेरान हो जाएंगे की, इसने सिर्फ दूसरे हेकरो को डराने के लिए ये attack किया था।

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...