Skip to main content

adsense pin verification कैसे करे ?

काफी सारे ब्लॉगर ओर youtuber सालो मेहनत कर के अपना 100 $ कमा लेते है मगर वो एक बातसे ज्यादा परेशान रहते है ओर वो है google adsense pin verification। बिना adsense pin verification के आपको आपका पहला पेमेंट नहीं दिया जाता ओर आपके google ad दिखना बंद हो जाते है जब तक की आप pin verify नहीं करते हो।

google adsense pin

Contents [hide]

1 google adsense pin क्या होता है? google adsense pin meaning
2 google adsense pin को कैसे प्राप्त करे? google adsense pin request
3 google adsense pin नहीं प्राप्त हो रहा है?
4 how to verify adsense account without pin 2020?
google adsense pin क्या होता है? google adsense pin meaning
यदि आप blogger या youtuber हो तो आपको पैसे कमानेके लिए google adsense का इस्तेमाल करना होता है। जब आप adsense से जुड़ जाते हो तब आपकी वैबसाइट या चैनल पर ad दिखना शुरू हो जाता है। जब आप 10$ क्रॉस करते हो तब आपको अपना adsense pin verify करना होता है।

ये पिन एक तरीके का नंबर होता है जैसे की 27864 या 12069 इस तरीके से डिजिट के रूप मे होता है। आपको ये पिन आपके google adsense account मे login करके डालना होता है ओर उसे से verify करना होता है।

google adsense pin को कैसे प्राप्त करे? google adsense pin request
जब आप 10$ की मर्यादा क्रॉस करते हो तब आपको पिन verify करना जरूरी होता है। आपको आपके adsense account पे इसका नोटिफ़िकेशन गूगल के द्वारा भेजा जाता है।

आपको को आपका घर का पता सही तरीके से डालना होता है ओर अपना मोबाइल नंबर डालना न भूले। एक बार पिन को generate करने के बाद 2 या 4 हफ्ते मे आपके घर के पते पे ये पिन लेटर द्वारा प्राप्त होता है।

google adsense pin नहीं प्राप्त हो रहा है?
गूगल द्वारा लेटर के माध्यम से भेजा गया pin को आप तक पोहौच ने के लिए 2 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है। यदि 1 महीने के बाद अगर आपको ये लेटर नहीं प्राप्त हुआ तो आपको फिर से resend का ऑप्शन का चुनाव करना होगा ओर गूगल फिर से आपको पिन भेज देगा।

यदि दूसरी बार भी आपको पिन नहीं मिल रहा है तो आपको फिर से तीसरी बार resend करना होगा। याद रहे आपका घर का एड्रैस सही होना चाहिए ओर मोबाइल नंबर डालना बहुत जरूरी है। यदि तीसरी बार भी आपको ये लेटर न मिले तो आपको अब manually verify करना होगा।

how to verify adsense account without pin 2020?
कई बार adsense pin आपको नहीं मिलता है 3 बार resend कर के भी आपको नहीं मिल पाता है। अगर आप 4 महीने के भीतर अपना pin verify नहीं करोगे तो आपके ad दिखना बंद होने का खतरा होता है। इस लिए आपको अपना google adsense को बिना पिन के ही verify करना होगा।

step-1

आपको अपने adsense account मे लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते है आपको नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा जैसे की Your payments are currently on hold because you have not verified your address. ओर इस के आगे ही आपको learn more पे क्लिक करना होगा।

 verify adsense account without pin

step-2

क्लिक करते ही आप के सामने गूगल की दूसरी साइट खुल जाएगी। आपको नीचे स्क्रॉल करना है आपको बॉटम मे Having problems with your PIN? जैसे दिखाई देगा जहा आपको PIN troubleshooter. पे क्लिक करना है।

step 3

क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा ओर आपको Are your earnings greater than the verification threshold? ऐसा कुछ लिखा दिखाई देगा। यानि आपका अर्निंग 10$ से ज्यादा हुआ है या नहीं। आपको YES पे क्लिक करना है।

क्लिक करते ही ओर एक option dropdown हो के दिखाई देगा जैसे की have you received your pin? तो आपको NO पे क्लिक करना है।फिर से आपको ओर एक option dropdown हो के दिखाई देगा जैसे की have you already requested three replacements pin? यहा आपको YES पे क्लिक करना है।फिर आपको नीचे contect us पे क्लिक करना है।

step 4

क्लिक करते ही आपको personal identification number (pin) करके एक फॉर्म दिखाई देगा।जहा आपको आपका

name( आपका नाम जो आधार कार्ड पर है)
contact email(यानि आपका adsense वाला ईमेल देना है )
your adsense publisher id( यानि आपका publisher id जो आपको adsense अकाउंट खोलते ही उस url मे मिल जाएगा )
submit an attatchments ( यानि आपका आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है )
आपको SUBMIT बटन को क्लिक करना है।

अब आपका pin verification के प्रोसैस मे चला गया है आपको 24 से 48 घंटे तक इंतेजर करना है। आपको pin verification का मेल आ जाएगा।

NOTE: आपका आधार कार्ड वाला एड्रैस ही आपके google adsense के अकाउंट मे डालना है। एड्रैस मे आपका मोबाइल नंबर जरूर डाले। 

this article cover answer for those questions

1-How do I verify my AdSense account without pin?

2-How do I find my AdSense pin?

3-How do I verify my AdSense ID?

4-How long does it take to receive Google AdSense pin?

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...