DIG= Deputy Inspector General of Police पुलिस उपमहानिरीक्षक
What dig means?
dig एक भारतीय पुलिस डिपार्टमेंट मे एक पोस्ट है जो IG (Inspector General of Police) पुलिस महानिरीक्षक के नीचे है। ये पुलिस अधिकारियोके द्वारा दिई गयी एक पोस्ट है जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त के रूप में सफलतापूर्वक सेवा देके इस पोस्ट को पदोंनती के रूप मे पाया है।
dig अधिकारी के कोलर पे Gorget patches पहनते है जिसका background डार्क नीला होता है ओर उसपे एक सफ़ेद लाइन होती है। एक राज्य मे कितने Dig होने चाहिए इसका कोई लिमिट नहीं है। DIG मुख्य रूप से IG को सहायता करता है ओर उनको रेपोर्टिंग करता है।
अपने कार्यक्षेत्र मे कायदा ओर सुवेव्स्था का ख्याल रखना ओर पुलिस फोर्स मे अनुशासन का कायम रखना ये मुख्य कार्य है। DIG की सलेरी लगभग INR 1,31,100 तक होती है।
What is the qualification of dig?
उमेदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए ओर वो IAS(Indian Administrative Service) या IPS(Indian Police Service) के लिए पात्र होना चाहिए। वो अगर भूटान या नेपाल का नागरिक हो तो भी पात्र है।
उमेदवार को पहले UPSC परीक्षा पास करके IPS पोस्ट को हासिल करना है ओर उसके बाद उसे ACP(Assistant Commissioner of Police) या ASP(assistant superintendent of police) के रूप मे नियुक्त किया जाता है ओर फिर आगे जाके उसका कार्य को देखते हुये उसका सफर पदोनति के रूप मे DIG या IG के पोस्ट तक होता है।
Comments
Post a Comment