Skip to main content

Free ब्लॉग कैसे बनायें [2021] Step-By-Step|Blog Kaise Banaye

इस पोस्ट में मैं आपको Step-By-Step Guide करूँगा और सिखाऊंगा की free में Professional ब्लॉग कैसे बनायें (Free Blog Kaise Banaye). वैसे आज के समय में blogging काफी जयादा popular हो रहा है, आप Blog बनाकर पैसे भी कमा सकतें हैं (Blog Se Paise Kaise Kamaye). ब्लॉग्गिंग में इतना दम है की यह आपको 10 लाख रुपए महीना तक कमा कर दे सकता है.

आज के समय में कई ऐसे लोग भी हैं जो की अपना Job करने के साथ ही Part Time Blogging भी करतें हैं और इससे वे लोग अच्छे खासे Paise भी Earn करतें है. कई लोग तो अपने Job को छोड़कर Blogging को एक Full Time Career बना लिया है, और लाखों रूपए कमा रहें है.

लेकिन Blog Kaise banaye यह समझने से पहले आपको यह समझना होगा की Blog और Blogging क्या होता है (Blog Kya Hota Hai). तो चलिए जानतें हैं की ब्लॉग क्या होता है.


Table of Contents 

1. Blog और Blogging क्या होता है? (Blog Blogging Kya Hai)
2. Free Blog कैसे बनाएं Step-By-Step (Free Blog Kaise Banaye)
1. Blogger.com से ब्लॉग कैसे बनाएं Step-by-Step 
2. WordPress से ब्लॉग कैसे बनाएं Step-by-Step 

Blog और Blogging क्या होता है? (Blog Blogging Kya Hai)

ब्लॉग एक प्रकार का website ही होता है लेकिन अक्सर लोग इसे blog कहतें हैं. ब्लॉग पर कई लोग Knowledge को शेयर करतें हैं. अगर किसी को Travel करना पसंद है और वह लोगों को नयी नयी जगहों के बारे में बताना चाहता है तो वह भी अपना एक ब्लॉग बनाकर उसपर नए नए Post Publish कर सकता है.

अगर आपका भी Interest किसी भी क्षेत्र में है तो आप भी एक blog बना सकतें हैं जो की आप इस Article में जानने ही वाले हो की Blog Kaise Banaye. अब आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा की Blog क्या है.


 
तो चलिए अब जानतें हैं की Blogging क्या होता है, अगर आसान भाषा में कहूं तो Blog पर Post Publish करना, और जो उस ब्लॉग को Manage करना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता है.

अगर आपके पास एक ब्लॉग है और आप उस Blog पर पोस्ट लिखते हो, उस ब्लॉग का SEO करते हो, और उस Blog को Manage करते हो तो आप एक Blogger कहलाओगे. 

अगर Blogging के प्रकार की बात करें तो यह दो प्रकार का होता है, पहला है Personal Blogging और दूसरा है Professional Blogging. लोग पर्सनल ब्लॉग्गिंग सिर्फ Hobby की तरह करतें हैं लेकिन Professional Blogging एक Plan और तरीके से किया जाता है और इससे आप पैसे भी कमा सकते हो.

Free Blog कैसे बनाएं Step-By-Step (Free Blog Kaise Banaye)

Step 1:-
तो चलिए अब जानतें हैं ब्लॉग कैसे बनायें (Blog Kaise Banaye). किसी भी ब्लॉग को शुरू करने से पहले सबसे जरुरी होता है कोई भी Niche select करना, Niche का मतलब होता है कोई टॉपिक जैसे की Health, Tehcnology, इत्यादि।

Niche कई प्रकार के होतें हैं लेकिन मै आप से यही कहूँगा आप उसी Niche या topic को सेलेक्ट करें जिसमे आपका passion है. निचे कुछ Niche के लिस्ट दिए गए हैं,इनमें से आप जो चाहें वह select कर सकतें हैं

1. Computers and Electronics 
2. Books and Literature 
3. health and fitness 
4. Arts and Entertainment 
5. Business and Industrials 
6. Games 
7. Foods 
8. Home 
9. Garden 
10. Education 
11. News 
12. Drinks 
13. Sport 
14. Travel 
15. Science 
16. Review 
17. Shopping 
18. Real Estate 

Step 2:- 
ऊपर लिस्ट में कुल 18 Niches दिए गए हैं आप इनमें से जो भी Niche चाहे वह select कर सकतें हैं. अपने Niche को select करने के बाद आपको जरुरत पड़ेगी एक Domain Name जो की आपके Blog का एक Unique नाम होगा और एक Web Hosting की जहाँ पर आपकी वेबसाइट live रहेगी।.

वैसे तो आपको domain name और Hosting के लिए पैसे देनें होतें हैं लेकिन मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप free में Domain Name और Hosting ले सकते हो.

लेकिन जो Free Domain आपको मिलेगा उसमे .com की जगह पर BlogName.Blogspot.com रहेगा, अगर आपको Top Level Domain Name चाहिए जैसे की .com और .in तो आपको यह खरीदना होगा.

Blog बनाने के लिए वैसे तो बहुत सारे websites हैं लेकिन हम अपने Blog को बनाने के लिए Blogger और WordPress का इस्तेमाल करेंगे। Blogger और WordPress ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप अपना ब्लॉग Free में बना सकते हो.

तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं की किस तरह आप अपना ब्लॉग Blogger की मदद से बना सकते हो (Blog Kaise Banaye).

Blogger.com से ब्लॉग कैसे बनाएं Step-by-Step 

1. सबसे पहले आपको Google में type करना होगा www.blogger.com, इससे आप Blogger.com पर पहुंच जाओगे.

2. अब जैसे ही आप Blogger.com पर आ जाओगे तो निचे दिए हुए Image के जैसा एक पेज दिखेगा, अब आपको Create Your Blog पर click करना होगा.

Blogger.com
3. Create Your Blog पर Click करने के बाद Blogger पर आपको Sign Up करना होगा और इसके बाद आपको Sign in होना होगा.

4. अब Sign in होने के बाद निचे दिए गए Image की तरह Blogger.com का एक page खुलेगा जिसमे वह आपके Blog का Title पूछेगा. आप अपने हिसाब से Title दे सकते हो.

6. अब Title देने के बाद Blogger.com पर एक नया पेज खुलेगा जो की निचे दिए गए Image की तरह होगा, यहाँ पर यह आपके Blog का नाम (Blog Address) पूछेगा जैसे की www.Kamaljeetdesai.blogspot.com तो आपको वहां पर अपने ब्लॉग का नाम देना होगा. अगर आपके ब्लॉग का नाम Available है तो अब Next बटन पर क्लिक करें। 

7. अब एक नया पेज खुलेगा और वहां पर आपके ब्लॉग का Display name पूछा जाएगा, आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग का Display Name दे सकते हो. अब Finish बटन पर click करें.

8. Finish बटन पर Click करने के बाद Blogger.com का dashboard खुलेगा जो की निचे दिए गए Image की तरह होगा. अब आपको Theme section पर click करना होगा.

9. Theme section पर click करने के बाद निचे दिए हुए Image की तरह कई Themes दिखेंगे, आपको जो भी Theme पसंद आएगा आप उसपर Click करें.

10. Theme पर Click करने के बाद आपको Apply बटन का option दिखेगा, अब उसपर click कीजिये जिससे आपके ब्लॉग पर वह Theme अप्लाई हो जाएगा.

11. अब Theme apply करने के बाद अगर आपको अपना blog देखना है तो Left corner में View Blog का एक लिंक दिखेगा अब उसपर क्लिक कीजिये, अब आप अपने ब्लॉग को देख सकतें हैं.


12. अब ब्लॉग को बनाने के बाद आप Post वाले Option पर जाकर अपने Post लिख सकतें हैं.

WordPress से ब्लॉग कैसे बनाएं Step-by-Step 

1. सबसे पहले आपको गूगल पर टाइप करना होगा www.wordpress.com.

 2. अब wordpress.com पर आने के बाद आपको निचे दिए गए Image की तरह एक पेज दिखेगा और उस पेज पर एक बटन होगा जिसपर लिखा होगा Start Your Website, इस बटन पर click करें. 

3. बटन पर click करने के बाद Wordpres.com आपको Signbup करने के लिए बोलेगा आपको अपने google account से sign up कर लेना है.

4. अब sign up करने का बाद निचे दिए गए Image की तरह एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने blog का नाम लिखना होगा, आप अपने Niche के हिसाब से ब्लॉग का नाम रख सकतें हैं.

 5. अगरआपके Blog का नाम Available है तो पेज के निचे Select का option दिखेगा आपको उसपर Click करना है.

6. select पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपसे Plan select करने के लिए में पूछा जाएगा लेकिन आपको प्लान सेलेक्ट नहीं करना है. ऊपर की तरफ start with a free site का option दिखेगा आपको उसपर click करना है.

7. जैसे ही आप start with a free site पर click करते हो वैसे ही आपका website तैयार हो जाएगाा. अब आपके website का dashboard खुलेगा जहाँ आप अपने website को अलग अलग तरीकों से customize कर सकते हो और अपने मन पसंद Post लिखकर publish कर सकते हो. अपने ब्लॉग को देखने के लिए visit site पर क्लिक करें.

अगर आप Blogging में अपनी शुरुआत कर रहें हैं तो आपको Domain Name और Hosting खरीदने की जरुरत नहीं है. पहले आप free Domain Name और Free Hosting का इस्तेमाल करें और जब आप ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह सीख जातें हैं तो Paid Domain Name और Hosting ले सकतें हैं.


हमें आशा है की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद (Blog Kaise Banaye) आपके कई सवालों के जवाब मिल गए होंगे. 

आप अपने विचार और सुझाव को निचे comment section में लिख कर हमें बता सकतें हैं.

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...