दोस्तो जो लोग ब्लॉगिंग करते है या फिर wordpress पे जिनकी वैबसाइट है या जो youtube channel को चलाते है उनको google adsense की जरूरत होती है क्यूकी google adsesne ही एक मात्र ऐसा ad-network है जो google द्वारा चलाया जाता है ओर जिस से पैसे कमाना काफी आसान है।
वैसे तो काफी सारे ad-network है जो हमे online earning करने मैं सहायता करते है मगर google adsense सबसे अलग है ओर लगभग 95% से ज्यादा वैबसाइट पे इस का इस्तेमाल होता है। अगर आपको आपके वैबसाइट पे google के विज्ञापन दिखाना है तो आपको सबसे पहले google adsense का अप्परोवाल लेना पड़ता है।
google के द्वारा approved होने के बाद ही आप गूगल के विज्ञापन से पैसे कमा सकते हो। google adsense से आपकी वैबसाइट या blog को कैसे approved करे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको आज देने वाला हु।
याद रहे की adsense के लिए अप्लाई करने से पहले ये जांच ले की आपकी वैबसाइट google के term and conditions को पूरा कर पा रही है या नही। इस ल्ये आपको कुछ बातो को ध्यान मैं रखना होगा।
•अगर आपकी वैबसाइट wordpress पे है तो ओर आपका domain name custom है तो आपकी वैबसाइट कम से कम 1 महीने पुरानी होनी चाहिए।
•अगर आपकी वैबसाइट ब्लॉगर पे है तो आपको कम से कम 6 महीने तक रुकना होगा।
•अगर आपकी वैबसाइट ब्लॉगर पे है ओर आपका domain name custom है तो आपको 1 महिना रुकना होगा।
•आपको कम से कम 5 से 20 तक पोस्ट को आपकी वैबसाइट पे पोस्ट करना होगा। हर एक पोस्ट unique होनी चाहिये।
•आपको user friendly templet का ही इस्तेमाल करना है। यानि आपकी वैबसाइट mobile मैं भी आसानी से खुलनी चाहिये।
•शुरुआत मैं कम से कम plugins का इस्तेमाल करे।
•robot.txt की फ़ाइल को generate करे
•google search console मैं आपकी वैबसाइट को सबमिट करे।
•जरूरी pages जैसे about me,contect us,disclaimer,privecy policy,term and condition जैसे पेज को अपनी वैबसाइट पे add करे।
•अगर आप किसी दूसरे network का advertisement इस्तेमाल कर रहे हो तो उसे आप कुछ समय के लिए हटा दे।
•देखे की आपकी साइट https// मैं खुल रही है या नहीं।
•वैबसाइट का डिज़ाइन एकदम साधा रखे ओर देखे की मोबाइल मैं जल्दी खुल जाए।
दोस्तो ऊपर दिये गए बातों को पूरा करने के बाद ही आप adsense के review के लिए आपकी वैबसाइट को भेज सकते हो।
adsense ke liye apply kaise kare? step by step guide
step 1 –
•सबसे पहले आपको गूगल मैं google adsense को सर्च करना है ओर जो पहला रिज़ल्ट आता है उसे आपको क्लिक करना है।
•आपको signup now पे क्लिक करना है
google Adsense account
•आपको आपका gmail id भी डालना होगा ओर नीचे येस पे क्लिक करना है
फिर save and continue पे क्लिक करना है।
step 2
•आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुल जाए ग जाह पे लिखा होगा connect your site to google adsense
•आपको यहा से code को copy करना है ओर आपके वैबसाइट के html मैं जाके head php के नीचे paste करना है
•अगर आपको blogger मैं code को paste करना है तो आपको themes मैं जाके edit html pe click करना है ओर <head > tag के नीचे paste करना है।
•अगर आपको wordpress मैं इस code को paste करना है तो appearence मैं theame editor मे जाना है ओर <head> tag के नीचे paste करना है।
•code को paste करने के बाद आपको i,hv pasted the code into my site पे check करके नीचे done पे क्लिक करना है।
step 3
done पे क्लिक करने के बाद आपकी वैबसाइट review के लिए चली जाएगी। आपको 24 घंटे से लेके 14 दिन तक का समय लग सकता है। ज्यादा तर वैबसाइट 24 घंटे मे ही approved हो जाती है। approved होने के बाद आपको एक google का मेल आएगा।
तो दोस्तो ये थी adsense से अप्परोवाल लेने की जानकारी जो आपको approved होने के लिए सहायक है
दोस्तो ध्यान फ्ढ्ने के लिए आपका आभारी हु। मे आपके लिए पूरी मेहनत से जानकारी जुटाने की कोशिश करता हु ओर करता रहूँगा। मे खुश हु की आपको कुछ सीखने को मिल रहा है।मे आशा करता हु की आप मेरे वैबसाइट पे बने रहेगे।
अगर जानकारी कुछ कमी है,या फिर कुछ गलत है या आपको ओर जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट के जरिये बता सकते हो।मे आपकी सहायता मे हर वक़्त हाजिर हु।
Comments
Post a Comment