बहुत से लोग ऐसे होंगे जोकि online business के लिए PayPal को use करते होंगे. बहुत से ऐसे लोग है जिनकी online success की stories भी PayPal के साथ ही जुडी हुई है. वैसे foreign countries से पैसे recieve करने का काम इतना आसन नहीं होता, यदि PayPal न होता. PayPal online ऐसी पहली service थी और है जिसने सबसे पहले international transactions को इतना सरल बना दिया.
अगर आप Paypal मे अकाउंट बनाना सीखना चाहते है तो यहा क्लिक करे.
परन्तु अब क्या हुआ है कि हम PayPal का उपयोग उस तरीके से नहीं कर सकते जैसे कि हम इसका उपयोग U.S.A, U.K., Australia इत्यादि countries में कर सकते हैं. यह सब PayPal और RBI में हुयी एक संधि के कारण हुआ है.
उद्धरण के लिए एक Indian PayPal user दूसरे Indian PayPal user से न तो पैसे receive कर सकता है और न ही उसे send कर सकता है. यह PayPal भी भारत में एक बहुत बड़ी limitation है, तो इसलिए इसके कुछ alternatives को ढूँढना पड़ेगा.
बहुत सी ऐसी sites है जोकि PayPal की तरह है, कुछ कम और ज्यादा features के साथ. मैं PayPal की तरह कुछ Best Money Transfer sites को इस article में list down करने वाला हूँ, जोकि हमने research करके ढूँढी हैं. यदि आपके पास भी ऐसी ही किसी site की suggestion हो तो comments के ज़रिये हमें जरूर बताईये.
Paypal के Best Alternative: 2019 की Edition
मैं यह exclusive list bloggers और freelancers के लिए बना रहा हूँ. यदि आप एक छोटे business को मैनेज करते हैं तो आप को भी इसे ज़रूर देखना चाहिए. तो चलिए हम अपनी PayPal alternatives की awesome list को शुरू करते हैं.
Instamojo
Instamojo भारतीय users के लिए PayPal का एक बहुत ही बढ़िया alternative है. Instamojo पैसों के आदान-प्रदान करने के माध्यम से कई गुना बढ़के है. जो-जो सुविधाएँ आपको PayPal अन्तराष्ट्रीय स्टार पर उपलब्ध करवाता है, उन सबके साथ-साथ आपको Instamojo पर एक Indian Payment Gateway होने के कुछ exclusive benefits भी मिलते हैं.
Instamojo भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किसी से भी पैसे मंगवाने के लिए एक बहुत बढ़िया platform है. और इसकी एक ख़ास बात जोकि इसे PayPal से बढ़कर बनती है वो है low trasanction फीस. यदि आप already PayPal user है तो आप जानते होंगे कि international transactions में PayPal काफी ज्यादा पैसे transaction fee के रूप में काट लेता है लेकिन Instamojo में ये transaction fee काफी कम है और ज़्यादातर cases में बस 2% है.
हमने पहले ही Instamojo के बारे में एक detailed article हमारे blog पर publish कर रखा है, जिसे आप नीचे दिए गए link को follow करके पढ़ सकते हैं:
Payoneer
Payoneer Global payment के लिए सबसे पुरानी services में से एक है, और अब यह service India, Pakistan इत्यादि countries में भी उपलब्ध है. इससे आप U.S. based और European countries से पैसे बड़ी आसानी से recieve कर पाएंगे. इसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि transaction फीस इसमें बहुत कम है, और इससे आपके पैसों की बहुत ज्यादा बच्चत होगी. Payoneer के लिए sign up करना फ्री है, और एक बार आप Payoneer को use करके $100 की transaction कर लें, आपको $25 का bonus मिलता है.
Transferwise
आप में से बहुत से लोगों को इस popular money transfer website के बारे में नहीं पता होगा जोकि Skype की शुरूआती development के साथ जुड़े लोगों ने बनाई है. इसे Richard Branson जोकि Virgin Group के फाउंडर है द्वारा back up किया गया है.
इसका भी ये feature है की PayPal के comparitively इसकी transaction फीस भी कम है और currency conversion charges भी कम हैं. इसका अर्थ ये हुआ कि currency conversion में आपके पैसे lose नहीं होंगे. Transferwise अलग-अलग countries और currencies को support करता है. यदि आप नीचे दिए गए link को use करके Transferwise में signup करते हैं तो £500 तक आपकी transaction completely फ्री होगी.
अपनी Transferwise की पहली फ्री transaction यहाँ से claim करें
2CheckOut.com
2CheckOut.com भी online money needs के लिए एक बढ़िया website है. 2CheckOut के बहुत सारे positive reviews हैं और इसे PayPal का एक great alternative माना जाता है. Even ShoutMeLoud Store पर money receive करने के लिए 2CheckOut को use करते हैं, और वह भी पूरी दुनिया से.
इसकी बस एक ही downside है कि इसकी transaction और transfer फीस बहुत ज्यादा है. यदि आप 2CheckOut use करते हैं, मैं आपको suggest करता हूँ कि आप अपना payment release level ज्यादा रखें, ताकि आप money transfer फीस पर ज्यादा से ज्यादा बचा सकें. 2CheckOut के साथ शुरुआत करना बहुत आसन है और इनका support बहुत ही ज्यादा बढ़िया है.
Skrill
Skrill, PayPal और Payoneer दोनों के लिए ही एक बढ़िया alternative है, currency conversion rates के कारण (क्योंकि इन सबमे यही Best हैं). यदि आप इसे कुछ समय के लिए use करेंगे तो आप पाएंगे कि ये बहुत ही बढ़िया work करता है. वह prepaid master card भी offer करते हैं जोकि दुनिया भर में बहुत जगह चलता है. उनके पास mobile से transactions करने के लिए भी iOS और Android app भी है.
Remitly
Remitly एक ऐसी popular service है जिससे आप India या Philippines में पैसे भेज सकते हैं. यह service Indian और Philippines के freelancers के लिए है. वह एक बहुत ही बढ़िया promotional offer भी चला रहें है जोकि है कि वह $1000 तक transaction पर कोई भी charge नहीं करते. Credit या Debit card को use करके पैसे भेजने के दौरान transaction automatically $3.99 के flat rate पर हो जाता है. आपके पास बिना किसी फीस के payment send करने का option भी होता है किन्तु वह केवल तीन दिनों के लिए ही होता है.
तो ये थे PayPal के कुछ Top alternatives. यदि आप एक Indian है तो आपके लिए ये list बहुत ही useful होगी. हमारे लिए इस list को बनाना थोडा सा difficult था क्योंकि हर एक service के अपने कुछ unique features हैं जो आपको अपने आप check और experience करने पड़ेंगे. Anyhow, personally review करूँ तो मुझे Payoneer और Transferwise बहुत ही अच्छे लगते हैं.
मुझे यह जानने में बहुत ख़ुशी होगी कि आप पैसे भेजने और recieve करने के लिए किन tools का use करते हैं. साथ ही अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ Facebook,Twitterपर जुड़ें।
Comments
Post a Comment