Skip to main content

EMI on Debit Card: क्या आप Debit Card से EMI pay कर सकते हैं?


EMI on Debit Card: क्या आप Debit Card से EMI pay कर सकते हैं

बहुत से online shopping करने वाले लोगों को पता होगा कि EMI अकसर केवल credit card से ही pay की जाती है.

पर क्या आप debit card को भी use करके EMI को pay कर सकते हैं? इसका उत्तर है हाँ, लेकिन केवल तब जब आपका debit card ICICI Bank या फिर Axis Bank का होगा. भारत में शायद यही दो बैंक है जो अपने ग्राहकों को debit card से EMI pay करना allow करती हैं. सभी बैंक इस facility को offer नहीं करते और इसके बहुत से कारण हैं कि वे क्यों नहीं करते.

ICICI बैंक पहला ऐसा बैंक है जिसने पहले debit card पर EMI (Equated Monthly Installment) को introduce किया था.

फिर भी ये दोनों बैंक इस service के लिए, यानि कि अपने debit card से EMI को pay करने के लिए अलग-अलग शर्तें अथवा conditions रखते हैं. जो ग्राहक उनके इन नियमों की पालना करते हैं, वे अपने debit card से EMI को pay करने में योग्य होते हैं.

इससे अधिक, EMI भरने के लिए debit card का प्रयोग करना कुछ specific online stores तक ही सीमित है. अभी तक बैंको ने इस facility को बड़े-बड़े online stores जैसे कि Flipkart और Amazon इत्यादि तक अभी extend करना है. तो चलिए अभी जानते हैं कि हम debit card को EMI के लिए कैसे use कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैंने इस सारे process को ICICI बैंक के लिए explain किया है. Similar procedure Axis Bank में भी apply होता है बस फरक उनकी terms of conditions में या फिर rate of interest में हो सकता है.

ICICI Bank के Debit Card से EMI कैसे pay करें?

ICICI बैंक का debit card से EMI pay करने का option आपकी बड़ी transaction को आसन किश्तों में तबदील कर देता है. इस बारे में डिटेल में जानकारी इनकी official website पर भी दी गयी है. इसकी summary हमने आपको नीचे बताई है.

क्या इसकी कोई processing फीस है?

जी नहीं.

Tenure option और respective interest रेट क्या है?

आप 3,6,9,12,18, या 24 महीनो के लिए EMI lay सकते हैं. ब्याज की दर 13% है 3,6,9 और 12 महीनो के लिए तथा 18% है 18 या 24 महीनो के लिए.

इस सुविधा को कौन use कर सकता है?

सभी saving account holders और कुछ चुने हुए current account holders जिनका कोई fixed deposit है उया फिर recurring deposit है जोकि same account के साथ ही linked है, वे सब इस सुविधा का use कर सकते हैं.

लेकिन, यह सुविधा Tax Save Fixed Deposit या PPF के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Debit Card EMI Option के लिए कम से कम कितने की transaction applicable होती है?

EMI participating stores पर 10,000 की राशि से ज्यादा सभी transactions के लिए यह सुविधा available है.

याद रखिये:

  • जो EMI करने के लिए customers को maximum limit दी जाती है वो आपके fixed deposit की principal value या फिर उस तिथि पर recurring deposit का 90% होगा.
  • EMI tenure fixed deposit maturity date से कम होना चाहिए, यदि आप इसे पूरा नहीं कर पाते तो बैंक आपकी EMI conversion की request को कैंसिल कर सकता है और आपके fixed deposit को auto-renew कर सकता है.

यहाँ पर आप इनकी और Terms & Conditons को पढ़ सकते हैं.

ICICI Bank के साथ किन-किन brands ने tie-up किया है, debit card से EMI pay करने के लिए?

  • Apple ने केवल smartphones के लिए
  • Samsung ने smartphones और consumer products के लिए
  • Haier, Hero Motors, Firefox, Kurlon, Lenovo, Nikon, Sharp, Sleepwell, Suzuki Motors, TVS motors, Vespa Motors और VLCC अन्य brand हैं.

EMI की facility के लिए नजदीकी स्टोर कैसे check करें?

अपने नजदीकी ICICI debit card EMI stores को ढूँढने के लिए,

SMS कीजिये, EMI<space>PIN CODE 56886 पर.

आप stores की लिस्ट यहाँ से भी देख सकते हैं.

ICICI Bank के Debit Card पर EMI की scheme को कैसे avail करें?

अपने ICICI bank debit card के साथ किसी participating merchant brand के स्टोर को visit कीजिये और नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:

  • Participating brand के किसी product को खरीदिये.
  • Sales executive को इस बात कि सूचना दीजिये कि आप अपने debit card से EMI के option को avail करना चाहते हैं.
  • वह आपका total purchase amount enter कर देंगे और आपके debit card को swipe भी करेंगे, और आपको अपनी transaction को authenticate करने के लिए अपना pin भी enter करना पड़ेगा.
  • अब enter किया गया amount आपके savings account से deduct कर लिया जायेगा और आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमे उस specefic transaction के लिए EMI facility को avail करने के लिए details दी गयी होंगी.
  • Slip को sign कर दीजिये और इसे sales personnel को दे दीजिये.
  • Transaction को EMI पर convert कर दिया जायेगा और आपने जो कोई भी tenure को चुना होगा, उस हिसाब से आपके debit card से राशी समय समय पर deduct कर ली जाएगी.
  • दो business days में आपका deduct किया गया amount आपके debit card में reverse कर दिया जाएगा.
  • पहली installment आपके date of reversal से 30 दिन बाद deduct की जाएगी.
  • Transactions और EMI आपकी statement पर reflect होंगी.
  • आप अपने fixed deposit को cash नहीं कर सकते जब तक आपकी सारी EMI’s pay नहीं हो जाती.

बाकी सभी merchants से भी अपने debit card से EMI के ज़रिये आप इस तरह pay कर सकते हैं.

Axis Bank के लिए भी procedure काफी हद तक same ही है. आप Axis बैंक के EMI option के बारे में विस्तार से यहाँ पर click करके जान सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...