Skip to main content

PVC aadhaar Card क्या है कैसे बनाए

क्या आप Atm Card, Pan Card, जैसा ही aadhaar Card भी बनवाना चाहते है यदि हां तो आज यहाँ इसी टॉपिक के बारे मे बता रहे है Pvc Aadhaar Card kaise banawaye / Banaye लेकिन उससे पहले ये जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आखिर ये Pvc Aadhaar card है क्या, और बाकि के आधार कार्ड से क्यों अलग है और कैसे इसे बनवाया जाए क्या इसे ऑनलाइन बनाया जा सकता है ? क्या pvc aadhaar Card खुद से बनाया जा सकता है ? क्या ये मुफ्त मे बनता है ? या फिर इसके लिए किसी प्रकार के Fees भी चुकानी पड़ती है

आधार कार्ड क्या है

आधार number Authority द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है आधार कार्ड को कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है वो बनवा सकता है इसका इस्तेमाल सरकारी कामो मे मे आम आदमी करते है

Aadhaar Card कितने प्रकार के है

आधार कार्ड अभी तक 4 प्रकार के आ चुके है

  1. Aadhaar letter
  2. eAadhaar
  3. mAadhaar
  4. Aadhaar PVC Card

UIDAI ( Unique Identification Authority of india ) ने समय – समय पर आम जनता के लिए अलग – अलग तरह के आधार कार्ड को पेश किया है फिलहाल Uidai ने Pvc aadhaar card पेश किया है जो बिल्कुल Atm Card Pan Card की तरह दिखता है

Aadhaar Letter : ये वो कार्ड है जो सभी के पास उपलब्ध है यानी की ये पेपर कार्ड है व्यक्ति के जानकारी और आधार नम्बर एक पेपर पर प्रिंट किया हुआ होता है और उसपर Lamentation किया हुआ होता है इस प्रकार के आधार कार्ड मे कोई परेशानी होती है या फिर कुछ अपडेट करा कर रिप्रिंट कराना आसान होता है यदि ये कही खो जाए या फिर किसी कारणवश फट जाता है 50 रूपये देकर इसे वापस रिप्रिंट करवा सकते है उसके बाद ये आपके पते पर पोस्ट मास्टर द्वारा पंहुचा दिया जाता है

eAadhaar: eAadhaar को electronic आधार कार्ड कहा जाता है इसकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया ऑफलाइन ही होती है लेकिन ये Uidai के वेबसाइट पर हमेशा उपलब्ध रहता है इसमें QR Code के जरिए व्यक्ति अपना नाम पता देख सकता है इसे फ्री मे डाउनलोड किया जा सकता है

mAadhaar : मतलब की मोबाइल आधार हाल के बढ़ते डिजिटल समय को देख कर गवर्नमेंट मे mAadhaar लंच किया है आज के समय मे मोबाइल सभी के पास है ऐसे मे व्यक्ति जहाँ चाहे अपना आधार कार्ड देख सकता है उसका इस्तेमाल कर सकता है कही खोने का डर नहीं, इसके लिए Google play Store से mAadhaar नाम का एप्लीकेशन Android/IOS मे इनस्टॉल करना पड़ता है

Aadhaar PVC Card : ये आधार कार्ड Atm, or pan card की तरह होता है इसे हाल ही मे लंच किया गया है सबसे खास बात यह है की Aadhaar pvc card बाकि के सभी कार्ड से अच्छा है इसे रखना इस्तेमाल करना सब आसान है इसके लिए ऑनलाइन Request किया जा सकता है उसके बाद पोस्ट द्वारा आपके स्थाई पता पर पंहुचा दिया जाता है इस पोस्ट मे हम aadhaar PVC card कैसे बनाए के बारे मे जानेंगे

Recommended : मतदाता सूची मे नाम कैसे जोड़े ?

Q. क्या इसे ऑनलाइन बनाया जा सकता है ?

Ans. जी हां इसके लिए Uidai की वेबसाइट से Pvc Aadhaar card के लिए Request कर सकते है कैसे करें इसकी प्रक्रिया नीचे बताया गया है

Q. क्या pvc aadhaar Card खुद से बनाया जा सकता है ?

Ans. आप खुद से भी कर सकते है या फिर किसी Cyber cafe वाले से भी करवा सकते है

Q. क्या ये मुफ्त मे बनता है ? या फिर इसके लिए किसी प्रकार के Fees भी चुकानी पड़ती है

Ans. इसके लिए 50 ( रूपये ) देना पड़ता है साइबर कैफ़े वाले से करवायेंगे तो उन्हें पैसा देना होगा खुद से करेंगे तो ऑनलाइन पेमेंट करना होगा

Q. इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट भी लगता है ?

Ans. नहीं डॉक्यूमेंट नहीं लगता लेकिन आपके आधार मे मोबाइल नम्बर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप Pvc aadhaar card के लिए Request कर सकते है

Q. Aadhaar pvc card कैसे मिलेगा

Ans. Aadhaar pvc card आपको पोस्ट मास्टर द्वारा मिल जाएगा आपके स्थाई पते पर ज़ब उनके पास पहुंच जाए

aadhaar Pvc Card Kaise Banaye

Aadhaar Pvc Card बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं लगता कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे खुद से बना सकते है सीधे शब्दों मे कहे तो आसान इसलिए है की आपका आधार तो पहले से ही बना हुआ है बस उसे Pvc मे बदलना है इसके लिए आधार मे रजिस्टर मोबाइल नम्बर, और आधार नंबर होना जरुरी है चलिए जानते है की pvc aadhaar card के लिए Request kaise करें

  1. Go to UIDAI : सबसे पहले तो आपको यहाँ दिए गए लिंक से Uidai की वेबसाइट पर जाना है चुकी यहाँ जो लिंक दिया गया है वो सीधे Pvc वाले पेज को ही open करता है
  2. Enter Aadhaar Number : यहाँ आपको पहले आधार नंबर ( 12 अंक ) डालना है और नीचे आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है फिर Send OTP पर क्लिक करें रेजिस्टर्ड मोबाइल पर Uidai की तरफ से 6 अंको का OTP ( one time password ) जाएगा उसे डालकर Terms And Condition को ✔️ टिक करें और Submit करें
  3. Make Payment : Next मे Make Payment पर क्लिक करें चुकी आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है Make payment पर क्लिक करते ही पेमेंट पेज पर Redirect होने के बाद पहुंच जायेंगे वहां Payment method Select करें Payment details डाले और Submit पर क्लिक करें
Pvc-aadhaar-card-apply-kaise-kare

पेमेंट Successfully हो जाने पर एक SRN ( Service Request Number ) नम्बर मिलेगा इसकी सुचना आपके मोबाइल पर मिल जाएगी आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते है लीजिये हो गया Pvc Aadhaar card के लिए अप्लाई अब वो आपके पते पर पहुंचेगा इसमें समय लग सकता है

aadhaar pvc card Status kaise track kare

यदि चाहते है की Pvc Aadhaar card कहाँ तक आया है चेक करने का तो ये भी आसान है इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक से Uidai की वेबसाइट पर जाए और SRN Number, Or aadhaar Number डाले, Captcha Fill करें और Submit करें आधार कार्ड कहाँ तक आया है वहां बता देगा |

Pvc-aadhaar-card

इस तरह से Pvc aadhaar card के लिए खुद से अप्लाई किया जा सकता है घर बैठे समय की बचत करते हुए आप इस प्रक्रिया को कर सकते है ये प्रक्रिया बहुत आसान है इसे कोई भी कर सकता है

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल Aadhaar Pvc card Apply kaise kare पसंद आया पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे, इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो आप हमें बता सकते है यथोचित उत्तर देने का प्रयास करूँगा,

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Twitter से Video कैसे Download करें 2 मिनट में

Twitter से Video कैसे Download करें दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें। 1. Twitter से Video Download कैसे करें दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter A...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...