श्रमिक पंजीकरण योजना क्या हैं
श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत सभी श्रमिक वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। लेकिन इस योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी के पास ई-श्रम कार्ड होना जरुरी हैं।
जिसके लिए आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी मजदुर वर्ग से हैं और अपना श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन श्रमिक पंजीकरण कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। लेकिन इससे पहले हम श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवयशक दस्तावेजों के बारे में जान लेते हैं।
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमें उसके लिए आवेदन करना पड़ता हैं और आवेदन के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं। इसी तरह ई-श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए भी हमें कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जिनके बारे में निचे बताया गया हैं
- आधार कार्ड जिसके साथ मोबाइल नंबर लिंक हो
- श्रमिक की बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- श्रमिक की उम्र 16-59 वर्ष होनी चाहिए
- इसके अलावा मोबाइल और उसमें नेट बैलेंस होना चाहिए
दोस्तों उपरोक्त दस्तावेज आपके पास हैं तो आप बहुत ही आसानी से ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें जान लेते हैं।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनायें ऑनलाइन
दोस्तों अगर आप यहाँ पर बताये स्टेप को सही से फॉलो करते हैं तो आपको अपना श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ई-मित्र सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा तो चलिए बिना CSC सेंटर जाएँ ई -श्रमिक कार्ड कैसे बनायें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और eshram.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।
Step-2. इसके बाद वेबसाइट पर स्क्रॉल डाउन करें और Register on eShram के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब नेक्स्ट पेज पर फिर से स्क्रॉल डाउन करके निचे जाएँ और Self Registration के Section में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Captcha दिखाया होगा उसे सही से भरें इसके बाद EPFO और ESIC वाले ऑप्शन में अपने हिसाब से yes या no भरें इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके Registerd Number पर एक OTP आएगा उसे डालें और Submit पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद अपना Aadhaar Number डालें और OTP का ऑप्शन सलेक्ट रहने दें इसके बाद निचे दिखाए बॉक्स में सही से Captcha भरें, इसके बाद निचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें Tick करें इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
Step-6. सबमिट पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालें और Validate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आपको Your Personal Particular as per Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आपके आधार में उपलब्ध जानकारी दिखाई देगी इसे सही से देखें इसके बाद Continue to Enter Other Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. अब यहाँ पर आपको अपनी Personal Information डालनी हैं जिसे आप निचे बताये स्टेप को फॉलो करके सही से भर सकते हैं
- Registerd Mobile Number:- यहाँ पर फिर से अपना आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर डालें
- Emergency Mobile Number:- यहाँ पर अपना कोई दूसरा मोबाइल नंबर डालें
- Email:- इस बॉक्स में अपना Email Address डालें।
- Marital Stutus:- यहाँ पर अपना अगर आप शादी शुदा हैं तो Married भरें अन्यथा Unmarried भरें।
- Father Name:- इस बॉक्स में अपने पिताजी का नाम भरें।
- Social Category:- यहाँ पर अपनी Caste की Category भरें।
- Social Category Certificate:- यदि आपका जाती प्रमाण पत्र उपलब्ध हैं तो यहाँ अपलोड करें।
इतना सब कुछ भरने के बाद यहाँ पर आपको Next Option Nominee Details अपलोड करने का मिलता हैं। इसमें भी आप निचे बताये स्टेप को फॉलो करके डिटेल भर सकते हैं।
- Name:- सबसे पहले यहाँ पर Nominee का नाम डालें।
- Nominee Date of Birth:- यहाँ पर Nominee का जन्म दिनांक भरें।
- Gender:- यहाँ पर नॉमिनी Male हैं या Female उसका जेंडर डालें।
- Relationship With Policy Holder:- इस बॉक्स में आपका नॉमिनी के साथ क्या रिलेशन हैं वो डालें।
- Nominee Address:- यहाँ पर Nominee का Address डालें।
- Nominee Mobile:- यहाँ पर Nominee का Mobile Number डालें।
उपरोक्त डिटेल सही से भरने के बाद Save & Continue पर क्लिक करें।
Step-9. अगले स्टेप में अब आपको Residentials Details भरने का ऑप्शन मिलता हैं जहाँ पर आपको अपना Current और Permanent Address डालना हैं। जिसे आप निचे बताये स्टेप से समझ सकते हैं, चलिए सबसे पहले Current Address भरने का तरीका जान लेते हैं।
- Urban और Rural:- यहाँ पर अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो Rural चुनें और शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो Urban चुनें।
- House Number:- अब यहाँ पर अपना मकान नंबर डालें।
- Locality:- यदि आप ग्रामीण है तो अपने गाँव का नाम डालें और शहर से हैं तो अपने गली मोहल्ले का नाम डालें।
- State:- यहाँ पर अपना राज्य चुनें।
- District:- राज्य चुनने के बाद अपना जिला चुनें।
- Sub District/Tehsil:- यहाँ पर अपना उप जिला या तहसील को चुनें।
- Village:- यदि आपने ऊपर Rural चुना हैं तो विलेज वाले बॉक्स में अपने गाँव का नाम डालें।
- Pin Code:- अब सबसे अंत में आपके लोकल एरिया का पिन कोड डालें।
Step-10. अब आपको Staying at current location का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आप पिछले कितनी वर्षों से रह रहे हैं वो चुनें।
Step-11. अब यहाँ पर आपको अपना Permanent Address भरना हैं, इसे भी ऊपर बताये स्टेप के अनुसार ही भर सकते हैं। इसे पूरा सही से भरने के बाद Save & Continue पर क्लिक करें।
Step-12. अब आपको अपना Education Qualification और Monthly Income से जुड़ी जानकारी भरनी हैं जिसे निचे बताये स्टेप को फॉलो करके भर सकते हैं
- Education Qualification:- यहाँ पर आपने कितनी पढ़ाई की हैं वो डालें।
- Education Certificate :- यहाँ अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट डालें जैसे आपने Higher Secondery भरा हैं तो अपना 12th का Result Upload करें। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं।
- Monthlyh Income Slab:- यहाँ पर आप Monthly कितना कमाते हैं वो डालें।
- Income Certificate :- यदि आपके पास अपना इनकम सर्टिफिकेट हैं तो यहाँ अपलोड करें अन्यथा रहने दें।
इतनी जानकारी सही से भरने के बाद Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-13. अगली स्टेप में आपको अपना Primary Occupation भरना हैं मतलब अभी आप क्या काम करते हैं और उस काम में कितने सालों का एक्सपीरियंस हैं तथा आपने इस काम की Skill कहाँ से सीखीं वो भरें और Save & Continue पर क्लिक करें।
Step-14. अब आपको अपना Bank Account Add करना हैं, यहाँ Bank Account Number, Account Holder Name, IFSC Code तथा अपने Bank और Branch का नाम डालकर Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-15. अब यहाँ पर आपकी सारी Details दिखाई देगी इसे सही से चेक करें और अगर आप इसका Print निकालना चाहते हैं तो Print के ऑप्शन पर क्लिक करके Save as PDF करके सेव कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके निचे जाएँ, यहाँ पर आपको Conditions दिखाई देगी उसे पढ़ कर बॉक्स में टिक कर लें और Submit पर क्लिक करें।
Step-16. Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपका Registration Complete हो जायेगा और ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा, यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो Download UAN Card के ऑप्शन से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अब आपके मोबाइल में PDF Save हो जाएगी जिसके माध्यम से आप किसी भी शॉप पर जाकर फिजिकल कार्ड बनवा सकते हैं। और पीडीऍफ़ को भी अपने मोबाइल में सेव रख सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के फायदे
दोस्तों कही ना कही आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं या हमें ई-श्रम कार्ड पंजीकरण करवाना क्यों आवश्यक हैं, तो इसके कुछ ख़ास फायदे इस प्रकार हैं जिनके बारे में जान लेते हैं।
- श्रम विभाग से जुड़ी योजना एवं सरकारी योजना का लाभ लेने में।
- श्रमिक कार्ड होने पर 2 रुपये/ प्रति किलोग्राम के हिसाब से गेंहूं मिलेंगे।
- छात्रवृति, आवास योजना, तथा शुभ शक्ति जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
- श्रम कार्ड होने पर आपको दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।
- आपदा के दौरान सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
- भरण पोषण योजना का लाभ ले सकते हैं।
FAQs
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन?
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें और रजिस्ट्रेशन कर लें तथा अपनी जरुरी जानकारी डालें। इसके लिए आप ऊपर पोस्ट में बताये स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनायें ऑनलाइन के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर फिर भी आपको ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बनाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोग अपना ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बना सके और लोग सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का फायदा उठा सके।
Comments
Post a Comment