Skip to main content

Glowroad क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए 2023

Glowroad App क्या हैं

आपको बता दे की Glowroad अमेज़न का एक पैसा कमाने वाला एप हैं, यहाँ पर आपको बेहद ही कम दाम में अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते हैं, इन प्रोडक्ट के प्राइस में आप अपना मार्जिन या कमीशन जोड़ कर और अपने नेटवर्क में बेच कर पैसे कमा सकते हैं | 

Glowroad पुरी तरह से Reselling Business पर आधारीत हैं, यहाँ पर आपको होलसेल प्राइस पर प्रोडक्ट मिलते हैं, जिनमे आप अपना मार्जिन जोड़ कर उसे अन्य लोगो को अधिक दाम में बेच सकते हैं।

यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं हैं, Glowroad पर आप बिना इन्वेस्टमेंट किये ही महीने के 50 हजार बल्कि इससे भी ज्यादा रूपए आसानी से कमा सकते हैं, 

वैसे मैं समझ सकता हूँ की आपको Glowroad कैसे काम करता हैं इसके बारे में ज्यादा समझ में नहीं आया होगा, हम आगे इसके बारे में एक उदहारण के द्वारा समझायेंगे, लेकिन उससे पहले हम Glowroad App Download और इसपर अकाउंट बनाने के Step को समझते हैं | 

इससे पहले मैं आपको बता दूँ Glowroad को एक भारतीय कुणाल सिन्हा नाम व्यक्ति ने बनाया जो एक भारतीय हैं, लेकिन अब Glowroad को Amazon ने एक्वायर कर लिया हैं। मतलब वर्तमान में Glowroad को Tear 2 और Tear 3 कंट्री के लिए Amazon के द्वारा Run किया जाता हैं।

Glowroad App कैसे Download करें

आपको बता दे की Glowroad आपको Google Play Store पर बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा, आप गूगल प्ले स्टोर से Glowroad App को बड़े ही आसानी से Download कर पाएंगे, लेकिन अगर आप प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं तो आप निचे दिए डाउनलोड बटन से ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

                         Download

डाउनलोड बटन से ऍप को डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता हैं तो चलिए अब हम यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना सिख लेते हैं।

GloWRoad पर Account कैसे बनाये 

Glowroad पर अकाउंट बनाने के लिए आप निचे बताये गए Steps को Follow करें 

1. Glowroad App को खोले और Get Started पर क्लिक करें 

Glowroad क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए 2023

जब आप पहली बार Glowroad App को खोलते हैं तो वहां पर आपको Get Started का आप्शन मिलता हैं, बस आपको Glowroad पर अकाउंट बनने के लिए इसी Get Started के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इस Step का Guide Image निचे दिया गया हैं |

2. अपना मोबाइल नंबर चुने 

जब आप Glowroad App में Get Started के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद Glowroad App Truecaller के माध्यम से आटोमेटिक स्कैन कर लेगा, लेकिन अगर आप किसी दुसरे मोबाइल से Glowroad Account बनाना चाहते हैं तो आप Use Another Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करके, अपना मोबाइल नंबर लिखकर Continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं| इस Step का Guide Image यहाँ निचे दिया गया हैं | 

Glowroad क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए 2023

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, OTP को डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक करें, बस इतना करते ही आपका Glowroad Account बन जायेगा, अकाउंट बनते ही आपके Wallet में Glowroad App के तरफ से 60 रूपए का Sign In Bonus मिल जाता हैं, जिसका इस्तेमाल आप Glowroad पर Shopping करने के लिए कर सकते हैं |

Glowroad कैसे काम करता हैं

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो Glowroad कैसे काम करता हैं यानी आखिर हमें Glowroad किस बात के पैसे देता हैं, इस विषय के बारे में अच्छी तरह से नहीं समझ पाए होंगे, तो चलिए हम यहाँ एक उदहारण के द्वारा समझते हैं की आखिर GlowRoad कैसे काम करता हैं | 

उदहारण – अब जैसा की आपको मालूम हैं की Glowroad एक Reselling App हैं, जहाँ पर हम इसके प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़ कर उसे दुसरे लोगो को अधिक दाम पर बेच सकते हैं, अब मान लीजिये की Glowroad पर कोई जूता 600 रूपए का हैं, तो आप सबसे पहले उस शेयर के आप्शन पर क्लिक करके उस जूते के फोटो तथा डिटेल्स को दुसरे लोगो में शेयर करेंगे ( जिन्हें वाकई में जूता खरीदना हैं या अपने कस्टमर्स में ) 

ध्यान देने वाली बात यह हैं की जब आप Glowroad App के माध्यम से उस जूते के फोटो और डिटेल्स को दुसरे को शेयर करेंगे तो वहां पर उस कस्टमर्स को जूते का Price Show नहीं होगा, उसके बाद अगर कोई आदमी आपसे उस जूते का आर्डर देता हैं और कहता हैं की यह जूता मुझे चाहिए, आप इसका प्राइस बताइए 

तो आपको अपना कमीशन एड करके उस व्यक्ति को उस जूते का प्राइस बताना होगा, जैसे की हमारे केस में जूता का दाम 600 रूपए था, तो हम अपना 400 रुपया कमीशन एड करेंगे और उस व्यक्ति को कहंगे की यह जूता पुरे 1000 रूपए का हैं | 

अब अगर वो व्यक्ति 1000 में उस जूते को खरीदने के लिए मान जाता हैं तो आप उसका Address लेंगे और अब आप अपने Glowroad App में आकर उस जूते को चुन कर Buy Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे, अब यहाँ पर आपको उस व्यक्ति के Address को दे देना हैं, इसके बाद आपको Glowroad में यह बताना होता हैं, की आखिर इस प्रोडक्ट को आप कस्टमर्स को कितने में बेचना चाहते हैं | 

चुकी हमारी कस्टमर्स से पहले ही बात हो चुकी हैं, की हम इस प्रोडक्ट को कुल 1000 रूपए में बेचेंगे, तो हम Price के सामने पुरे 1000 रूपए लिखे देंगे, अब यहाँ पर हमें Show हो जायेगा की प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपका कमाई इस 400 रूपए होगा, इसके बाद हम Buy Now के प्रक्रिया को पूरा कर देंगे, 

इसके बाद वो जूता कस्टमर्स के घर पर डिलीवर हो जायेगा, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात हैं की इसमें आपको प्रोडक्ट को खुद डिलीवर नहीं करना होता हैं, आपको बता दे डिलीवरी से लेकर अगर कस्टमर्स प्रोडक्ट को रिटर्न करता हैं, तो उसका सारा काम Amazon के Delivery Boy करते हैं | 

अब जब कस्टमर्स को हमारा ख़रीदा हुआ जूता डिलीवर हो जायेगा, तो कस्टमर्स Delivery Boy को कुल 1000 रूपए देगा, अब Glowroad जूते के असली दाम यानी 600 रूपए को अपने पास रखकर बाकि के बचे 400 रूपए जो की हमने कमीशन के रूप में जोड़ा था, वो सात दिन के अन्दर अन्दर हामारे बैंक अकाउंट में Credit कर देगा | 

अब दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको समझ में आ गया होगा Glowroad App कैसे काम करता हैं और इससे पैसे कमाने के लिए हमें क्या क्या करना होता हैं |

नोट: – अगर आप चाहे तो Glowroad App में अपना एक shop बनाकर उसमे बहुत सारे प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं, यहाँ पर आप प्रोडक्ट को एड करते समय उनमे अपना कमीशन भी जोड़ सकते हैं, इसके बाद लोग Glowroad App के माध्यम से आपके shop में एड की हुई समान को ज्यादा मात्रा में खरीदने लगेंगे, जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी | 

Glowroad App में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

जैसा की हमें मालुम हैं की Glowroad से कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए हमें Glowroad में अपने बैंक अकाउंट को एड करना होता हैं, अब बहुत सारे लोगो को इसके बारे में नहीं मालुम हैं, इसलिए हम निचे Step By Step बता रहे हैं, की आखिर किस तरह Glowroad में अपना बैंक अकाउंट को Add कर सकते हैं | 

1. Glowroad App को खोले तथा My Bank Details पर क्लिक करें

अगर आप Glowroad App में अपना बैंक अकाउंट को एड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको GlowRoad App को खोलकर My Bank Details के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इस Step का Guide Image यहाँ निचे  दिया गया हैं |

Glowroad क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए 2023

2. अब अपने Bank Details को भरे 

इसके बाद आपको अपने Bank Account की जानकारी को भरना होगा, यहाँ पर सबसे पहले आप अपना Bank Account Number को भरेंगे, इसके बाद आप दुबारा Bank Account को भरकर निचे Account Holder Nam तथा  IFSC CODE को भरेंगे

Glowroad क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए 2023

सब कुछ करने के बाद अब आप निचे आकर Save के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, इसके बाद आपका बैंक अकाउंट GlowRoad के साथ जुड़ जायेगा, अब आप Glowroad से जितना भी पैसे कमाएंगे वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा | 

Glowroad से पैसे कैसे कमाए 

Glowroad से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर मौजूद प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तथा दोस्तों के साथ शेयर करना होगा, इसके बाद आप Glowroad के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन यानी कमीशन को Add करके तथा उसे कस्टमर्स के लिए Buy करके पैसे कमा सकते हैं, आपको बताते चले की अगर आप Glowroad App पर सही तरीके से काम करते हैं।

तो आप इससे महीने के लगभग ₹50000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं| बहुत सारे लोग पूछते हैं की क्या Glowroad एक Genuine पैसा कमाने वाला एप हैं या Glowroad App Fake और Real तो हम आपको बता दे की Glowroad एक Genuine पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसे खुद विश्व की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी Amazon के द्वारा Run किया जाता हैं| 

Glowroad App में shop क्या होता हैं

आपको बता दे की यह एक Glowroad का बहुत ही बढ़िया फीचर्स हैं, जिसको बनाकर आप अपनी कमाई 10 गुना बढ़ा सकते हैं , Glowroad App में आप एक shop बनाकर उसमे हजारो प्रोडक्ट को Add करने के साथ उनके Buy Price में अपना मार्जिन भी Add कर सकते हैं, इसके बाद कोई भी व्यक्ति Glowroad App के माध्यम से आपके shop को विजिट करके किसी भी समान को खरीद सकता हैं और उस प्रोडक्ट का मार्जिन आपको मिलेगा।

Glowroad shop कैसे बनाये

जैसा की हमने ऊपर बताया हैं की कैसे आप एक Glowroad shop बनाकर अपनी कमाई को 10 गुना बढ़ा सकते हैं, चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि कैसे आप Glowroad App पर अपना खुद का एक shop बना सकते हैं|

  1. Glowroad App को खोले तथा My Shop के आप्शन पर क्लिक करें 
  2. अब Create Online Shop के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. अब आप अपनी Shop का जो नाम रखना चाहते हैं उसे लिखे 
  4. नाम लिखने के बाद अब आपको Glowroad Shop बन जाएगी 
  5. यहाँ पर Automatic आपके Shop में 8971 Product Add हो जाएगी  

FAQ 

क्या ग्लोरोड भारत के बाहर डिलीवरी करता है?

नहीं, Glowroad भारत के बाहर डिलीवरी नहीं करता लेकिन Glowroad App दूसरे देशों में भी उपलब्ध हैं और अलग-अलग देश में इसका नाम अलग हैं।

हम Glowroad App से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

 ₹50000 महीना वैसे अगर आप Glowroad App पर सही तरीके से काम करते हैं तो आप  इससे महीने के 50000 या इससे भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

Glowroad से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाले

आपको बता देते Glowroad से आप जितना भी पैसा कमाएंगे वह ऑटोमेटिक 7 दिन के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Glowroad क्या हैं और Glowroad से पैसे कैसे कमाएं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ हमने आपको ग्लोरोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल रहता हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये। और जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी Glowarod से घर बैठे कुछ पैसे कमा सके।

Comments

  1. yah ek behtar post hai behtareen jankri di gyi hai ayese hi post ka hum khoj karte hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प...

टेलीफोटो कैमरा क्या होता है ? लेंस – Telephoto Camera Means in Hindi

आज के इस आधुनिक युग में कई प्रकार के नई-नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कैमरे उपलब्ध है और यह काफी लोगों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं। इन्ही कैमरों की सूचि में Telephoto Camera भी आज के समय कई लोगों के लिए लोकप्रिय कैमरा बन गया हैं। हालांकि, एक समय था जब मोबाईल फोन में एक कैमरा ही देखने को मिलता था, लेकिन आज जमाना बदल गया हैं। आजकल कई Smartphone में एक या दो कैमरे नहीं, बल्कि 3 से 4 कैमरे देखने को मिल जाते हैं। इन्ही 3 या 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन में एक टेलीफोटो कैमरा भी होता है जो आपके फोटोग्राफी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करता हैं। यह बहुत ही उपयोगी कैमरा होता है, जिसे अधिकांश लोग बेहतर से बेहतर Photos शूट करने के लिए उपयोग में लाते हैं। यह काफी उपयोगी कैमरा होता है, लेकिन लोग इसके बारें में, इसके फीचर्स और उपयोग आदि के बारें में नहीं जानते हैं। शायद आप भी Telephoto Camera या Telephoto Lens के बारें में थोड़ा बहुत ही जानते होंगे।   तो चलिए विस्तार से जानते है आखिर, टेलीफोटो कैमरा क्या होता है और इसके फीचर्स उपयोग आदि क्या हैं। टेलीफोटो कैमरा का मतलब क्या है ? | What Is ...