Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें
दोस्तों Google Pay से Train Ticket Book करने के लिए आपके पास IRCTC Account होना जरुरी हैं, अगर आपके पास IRCTC ID नहीं हैं तो आप किसी भी तरीके से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपना IRCTC अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट IRCTC Account कैसे बनायें को पढ़ सकते हैं।
IRCTC Account बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपनी IRCTC ID का इस्तेमाल करके Google Pay के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Google Pay से Train Ticket Book करने का तरीका विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें और Scroll Down करके Businesses के सेक्शन में जाएँ और सामने दिखाए Explore के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ पर कई सारे बिज़नेस के सेक्शन मिल जायेंगे फिर से Scroll Down करके निचे जाएँ और Travel के ऑप्शन पर जाएँ और इसके सामने दिखाए Arrow के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको सबसे पहले Trains का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको यहाँ पर अपना Origin और Destination Station सलेक्ट करके Journe Date और अपना Qouta सलेक्ट कर लेना हैं। आपको जानकारी कुछ इस प्रकार भरनी हैं
- Where From:– यहाँ पर आप जहाँ से यात्रा शुरू करेंगे उस स्टेशन का नाम डालें।
- Where to:- यहाँ पर आपको अपने गंतव्य स्टेशन को चुनना हैं।
- When:- इसमें आपको अपनी यात्रा की तारीख डालनी हैं।
- General:- यहाँ पर आपको अपना Quota चुनना हैं।
Step-5. सारी डिटेल डालने के बाद आपके रूट की सारी Trains अपने Departer और Arrival Time और Quota और Ticket Price के साथ दिखने लग जाएगी।
Step-6. अब यहाँ से आपको जिस भी ट्रैन में टिकट बुक करना हैं उसके निचे दिखाए Coach और Ticket Price पर क्लिक करें। जैसे SL, 2A, 3A, CC आदि।
Step-7. इसके बाद आपको Trip Details और Boarding Point दिखाई देंगे इन्हें सही से जाँच लें इसके बाद अपना IRCTC User ID के बॉक्स में अपना IRCTC ID डालें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step-8. इसके बाद आपके सामने Passenger Information का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Passanger की डिटेल भरें –
- Name:- यहाँ Passenger का नाम डालें।
- Age :- यहाँ पर Passenger की उम्र भरें।
- Gender:- इसमें यात्री का लिंग क्या हैं वो चुनें।
- Berth preference:- यहाँ पर अपनी बर्थ परेफरेंस चुनें।
- Nationality:- यह पहले से Indian सलेक्ट रहेगा अगर नहीं हैं तो इंडियन सलेक्ट कर लें।
- Add Passenger:- अगर एक से ज्यादा Passenger हैं तो इस पर क्लिक करके पैसेंजर की डिटेल ऐड कर सकते हैं।
- Add Child :- अगर यात्रा में आपके साथ कोई छोटा बच्चा हैं तो उसकी डिटेल यहाँ से ऐड कर सकते हैं।
- Contact Information:- यहाँ पर Passenger के Mobile Number डालें।
दोस्तों उपरोक्त जानकारी सही से भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-9. इसके बाद आप Preferences & GST के सेक्शन में चले जाओगे यहाँ पर आपको मुख्य रूप से 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जो की निम्न हैं
- Include travel insurance
- Book only if confirm berths are allotted
- Consider for automatic upgrades
इनमें से आप अपनी जरुरत के ऑप्शन के सामने टिक कर लें इसके बाद Booking Conditions में अगर आपकी कोई Coach Preference हैं तो वो डालें इसके बाद अगर आप चाहे तो GST Details भी डाल सकते हैं लेकिन यह Optional हैं। इतना करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
Step-10. अब आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Confirm IRCTC Password लिखा दिखाई देगा जिसका मतलब हैं की आपको Payment करने के बाद अपना IRCTC Password डालने की जरुरत पड़ेगी। अगर पासवर्ड याद नहीं हैं तो Forgot Password से पासवर्ड को Reset कर लें अन्यथा निचे दिखाए बॉक्स में Tick करें और Continue पर क्लिक करें।
Step-11. अब आप सबसे अंतिम स्टेप Review and book में चले जाओगे यहाँ पर आपके टिकट की सारी Summary दिखाई देगी इसे सही से चेक कर लें और Continue पर क्लिक करें।
Step-12. इसके बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन खुलेगा यहाँ पर Pay पर क्लिक करें और अपना UPI PIN डालकर Payment कर दें।
Step-13. इसके बाद नई विंडो खुलेगी उसमें आपको अपना IRCTC ID का Password डालें इसके बाद निचे एक Captcha दिखाई देगा उसे सही से भरें और Submit कर दें इतना करते ही आपका Ticket Book हो जायेगा और Ticket Confirm होते ही आपके Number और email पर मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
FAQs
क्या मैं गूगल पे से ट्रेन टिकट बुक कर सकता हूं?
हाँ, आप गूगल पे से ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास IRCTC Account की ID और Password होना जरुरी हैं।
वेटिंग टिकट कन्फर्म कितने घंटे पहले होता है?
किसी भी ट्रैन के स्टेशन छोड़ने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाता हैं, मतलब आपकी ट्रैन के Departer टाइम से 4 घंटे पहले आपको आपका टिकट Confirm हुआ हैं या Cancel इसकी जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाती हैं।
ट्रैन टिकट बुक करने की वेबसाइट कौनसी हैं?
ट्रैन टिकट बुक करने की ऑफिसियल वेबसाइट irctc.co.in हैं, जिसके माध्यम से बहुत ही आसानी से ट्रैन टिकट बुकिंग और ट्रैन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर अब भी आपको ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा गूगल पे उपयोगकर्ता ऑनलाइन टिकट बुक करने के बारे में जान सके।
Comments
Post a Comment