Instagram पर Tag करने से क्या होता हैं
अब अगर बात करें की Instagram पर किसी को Tag करने से क्या होता हैं तो जब भी हम Instagram पर अपनी Post में किसी को Tag करते हैं तो हमारी उस पोस्ट को हमारे Friends या Followers तो देखते ही हैं लेकिन हमने जिस व्यक्ति को Tag किया वह व्यक्ति भी देख पायेगा और उसके Followers भी देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर हम किसी भी व्यक्ति को Tag कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति हमें भी टैग कर सकता हैं। और जब हम किसी भी व्यक्ति को टैग करते हैं तो उसको Notification जाता हैं। अब आपको Tag करने का मतलब समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम Instagram पर Tag करना सिख लेते हैं।
Instagram पर Tag कैसे करें
दोस्तों इंस्टाग्राम पर टैग करना बहुत ही आसान हैं, जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई नई पोस्ट शेयर करते हैं तो उस वक्त आपको Tag People का एक ऑप्शन मिलता हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को Tag कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को सही से Follow करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाकर राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाए + के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद यहाँ पर Post के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके मोबाइल की Gallery खुल जाएगी, यहाँ से आप जिस भी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए Arrow के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद यहाँ पर आपको Filter और Edit का ऑप्शन मिलता हैं। यदि आप अपनी पोस्ट में कोई Filter Add करना चाहते हैं या Edit करना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते हैं इसके बाद फिर से टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए Arrow के निशान पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको यहाँ पर Tag People का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद एक बार अपनी पोस्ट पर Tap करें जिससे आपको सबसे ऊपर Search for a user लिखा बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जिस भी व्यक्ति को Tag करना चाहते हैं उसका यूजरनाम डालकर सलेक्ट कर लें। इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आप चाहे तो अपनी पोस्ट का Caption डाल सकते हैं, और दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपकी पोस्ट Publish हो जाएगी और पोस्ट का नोटिफिकेशन उन लोगों के पास भी चला जायेगा जिनको आपने Tag किया था और उनके सभी Followers को भी आपकी पोस्ट दिखाई देगी।
Instagram पर Story Tag कैसे करें
दोस्तों जिस तरीके से हम इंस्टाग्राम पर अपनी Post में किसी को Tag कर सकते हैं उसी प्रकार से हम इंस्टाग्राम Story में भी अपने दोस्तों को Tag कर सकते हैं, हालाँकि इसे Story Mention करना कहते हैं। जब भी हम अपनी Story में किसी को Mention करते हैं तो
वह स्टोरी उसके साथ शेयर हो जाती हैं और उसके Inbox में Direct Notification जाता हैं जहाँ से वो भी उस Story को लगा सकता हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Instagram पर Mention कैसे करें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Instagram खोलें और अपने ID, Password से Login कर लें।
Step-2. इसके बाद होम पेज पर Left Corner में सबसे ऊपर आपकी Profile के साथ Your Story लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपकी Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से जिस भी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें।
Step-4. पोस्ट सलेक्ट करने के बाद ऊपर आपको एक Sticker का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपको @MENTION का एक Sign दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-6. अब आप जिसे भी Mention करना चाहते हैं @ डालकर यूजरनाम डालकर मेंशन कर सकते हैं। जैसे @Kamaljeet_Desai_Official इसी तरीके से यूजरनाम डालकर मेंशन कर सकते हैं।
Step-7. इतना करने के बाद निचे दिखाए Your Story के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपकी स्टोरी लग जाएगी और आपने जिस व्यक्ति को Mention किया उसको आपकी स्टोरी का नोटिफिकेशन चला जायेगा।
और उसके इनबॉक्स में Add to Story का ऑप्शन मिलेगा जिससे वो व्यक्ति भी अपनी स्टोरी लगा सकता हैं।
FAQs
Instagram पर Mention कैसे करें?
Instagram पर Story Mention करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Instagram ओपन करें।
2. इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिखाए Profile आइकॉन पर क्लिक करें।
3. अब जिस भी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं उसे चुनें।
4. अब आपको ऊपर एक sticker का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. इसके बाद @Mention वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब @ लगाकर जिसे भी मेंशन करना चाहते हैं उसका Username डालें और add करें।
7. इसके बाद निचे दिखाएँ Your Story के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपकी स्टोरी मेंशन हो जायेगा।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Instagram पर Tag कैसे करें और Instagram पर Mention कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा और हमने यहाँ पर आपको Instagram पर Tag और Mention करने से क्या होता हैं इसके बारे में भी विस्तार से बताया हैं।
जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी इंस्टाग्राम पर किसी को Tag या Mention कर सके।
Comments
Post a Comment