Skip to main content

Mobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं 2023 Best तरीका

Mobile के DialPad पर Photo कैसे लगाएं

दोस्तों Google Playstore पर आपको DialPad में फोटो लगाने वाला हजारो App मिल जायेगा, लेकिन आज हम जिस ऍप से आपको Dialpad पर फोटो लगाना सिखाएंगे, उसका नाम हैं My Photo Phone Dialer और इस ऍप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने Install किया हैं।

और 4.1 Star की Rating दी हैं, सबसे बड़ी फायदे की बात तो यह हैं की इसकी Size सिर्फ 6.4 MB की हैं जिससे अगर आपके मोबाइल में कम स्पेस हैं तो भी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Photo Phone Dialer App को Install कर लें, आप चाहे तो निचे दिए Photo पर क्लिक करके भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में Open करें, ओपन होते ही यहाँ पर आपको कुछ Instructions दिखाई देंगे इन्हें सही से पढ़े।

Step-3. इसके बाद आपसे यह App कुछ Required Permission की Access मांगेगा इन्हें एक-एक करके Allow कर दें और इस App को Default Call Phone App के रूप में सलेक्ट कर लें।

Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

Step-4. अब आपके सामने इस App का Interface Open हो जायेगा यहाँ पर Dialer के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं 2023 Best तरीका

Step-5. अब आपके सामने Dialer Open हो जायेगा, डायलर के निचे राइट Corner में दिखाए Customize के आइकॉन पर क्लिक करें।

Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

Step-6. अब आपके सामने Background और Keypad Effect का ऑप्शन दिखाई देगा हमें बैकग्राउंड में अपना फोटो लगाना हैं तो यहाँ पर Background के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

Step-7. इसके बाद आपको Pick Image के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी Gallery में से जो भी फोटो लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Crope करके Adjust कर लें इसके बाद Apply पर क्लिक करें।

Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके मोबाइल के Dialpad पर Photo Set हो जायेगा, अब आप जब भी किसी को कॉल करते हैं तो डायल पैड के बैकग्राउंड में आपके द्वारा सेट किया गया फोटो दिखाई देगा।

    Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें 

    दोस्तों अगर आप इस डायलर ऍप में कीबोर्ड को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो भी इस App में बदल सकते हैं यहाँ पर आपको कई सारे Stylish Dialpad मिल जाते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

    Step-1. सबसे पहले स्क्रीन पर दिखाए Call Phones Dialer App के आइकॉन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।

    Step-2. App को Open करने के बाद फिर से Dialer के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको डायलर के निचे Customize का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

    Note:- अगर आपको Dialer के निचे Customize का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो एक बारे टॉप Right Sidebar में 3 dot (Menu) दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Settings में जाएँ इसके बाद यहाँ से Dialer को ओपन करें जिससे आपको Customize का ऑप्शन मिल जायेगा।

    Step-3. अब आपको फिर से Background और Keypad Effect का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Keypad Effect के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

    Step-4. अब यहाँ पर आपको कई सारे अलग-अलग तरह के Keypad दिखाई देंगे, यहाँ से आपको जो भी Keypad पसंद आता हैं उस पर क्लिक करें।

    Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

    Step-5. कीपैड पर क्लिक करने के बाद Speed और Directions को अपने हिसाब से सेट कर लें और Apply पर क्लिक करें।

    Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएंMobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें  DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

    दोस्तों इतना करते ही आपके द्वारा चुना गया Keypad Apply हो जायेगा। तो दोस्तों कितना अच्छा ऍप हैं जिसकी मदद से आप Dialer के background में अपना फोटो लगाने के साथ ही Stylish Keypad का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

      DialPad पर Photo लगाने वाला Apps

      ऊपर बताये ऍप के अलावा भी और कुछ ऍप हैं, जिनके बारे में हम यहाँ जानने वाले हैं, अगर आपको इस ऍप के फीचर अच्छे नहीं लगते हैं तो भी आप इन ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहाँ आपको Wallpaper और KeyPad डिज़ाइन एडवांस मिल जाएगी।

      1. Photo Phone Dialer -Photo Caller ID Personalized
      2. My Photo phone Dialer – Video On Phone Dialer
      3. My Photo Phone Dialer – Video On Phone Dialer
      4. My Photo Phone Dialer
      5. My Photo Phone dialer: Photo Caller Screen Dialer

      FAQs

      मोबाइल के डायलर में अपना फोटो कैसे लगाएं?

      मोबाइल के डायलर में अपना फोटो लगाने के लिए आपको Playstore पर कई सारे Apps मिल जाते हैं लेकिन आप चाहे तो पोस्ट में ऊपर बताये ऍप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

      क्या मोबाइल में Default मिलने वाले Dialpad में Photo लगा सकते हैं?

      नहीं, आप किसी भी मोबाइल में Default मिलने वाले Dialpad में अपना फोटो नहीं लगा सकते हैं लेकिन Playstore से अच्छा Dialer App इनस्टॉल करके उसे अपना Default Phone Call App के रूप में सेट कर सकते हैं।

      उम्मीद करता हूँ अब आपको Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएं या Dialpad के Background में अपना Photo कैसे लगाएं पोस्ट को पढ़कर अब तक आपने अपने मोबाइल के Dialpad को काफी आकर्षक बना लिया होगा। अगर आपको Dialpad पर फोटो लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

      अगर आपको ऊपर बताये ऍप में DialPad की स्टाइल कम मिलती हैं तो आप निचे बताये Alternative Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने मोबाइल में इस फीचर का इस्तेमाल कर सके।

      Comments

      Popular posts from this blog

      मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

      LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे

      Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

      Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प

      आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है?

      आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है इसकी क्या आवश्यकता होती है? आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) की जरूरत कहा पर पड़ती है आइये जानते है इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या होता है? आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है ? आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है, जिसमें राज्य सरकार के द्वारा आप की एक वर्ष की आय की जानकारी प्रदान की जाती है | इस प्रमाण पत्र का प्रयोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किया जाता है | आय प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसकी आवश्यकता कई स्थानों पर पड़ती है, जैसे कि स्कूल में शुल्क मुक्ति या स्कॉलरशिप में, इसके अतिरिक्त सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इस प्रमाण पत्र (Certificate) की आवश्यकता होती है | स्कालरशिप या किसी वित्त योजना का लाभ लेने के लिए यदि लाभार्थी की योग्यता उसके वार्षिक आय पर निर्भर करता है, तो इस विषय में उस व्यक्ति द्वारा आय प्रमाण प्रूफ के रूप में माँगा जाता है इसके माध्यम से उस व्यक्ति के परिवार की आय का पता चलता है व किसी योजना म