Airtel का Balance कैसे चेक करें
जब से जिओ ने टेलीकॉम की दौड़ में Entry की तब से बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो Airtel के 2G या 3G Network का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन अगर आपके पास पुराना सिम कार्ड हैं या आपका मोबाइल 4G Supported नहीं हैं और आप 3G नेटवर्क का उपयोग करते हैं तो
हम यहाँ पर उसका Balance Check करने का तरीका भी बताएंगे। और हम यहाँ पर Airtel का Balance चेक करने के कुल 4 तरीके बताने वाले हैं इनमे से आपको जो भी तरीका पसंद आये आप उस तरीके का इस्तेमाल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
1. USSD Code से Airtel का Balance कैसे देखें

हम USSD Code की मदद से Plan की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए Service Provider द्वारा हमें अलग-अलग Code दिए जाते हैं जैसे Airtel का Main बैलेंस या Talktime Plan की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने Airtel नंबर से *123# डायल करें।
यदि आप अपने एयरटेल नंबर का Data Balance Check करना चाहते हैं तो *123*10# कोड डायल करें, कोड डायल करते ही आपके स्क्रीन पर एक flash मैसेज दिखेगा जिसमे आपका डाटा बैलेंस दिखाई देगा।
यदि आप Airtel के अन्य प्लान की जानकारी चाहते हैं तो हम यहाँ पर Recharge से संबधित सभी कोड दे रहे हैं इनका इस्तेमाल करके आप अपने रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel Balance Check Code:-
| Services | USSD Codes |
|---|---|
| Airtel Main Balance Check Code | *123# & *121*2# |
| Airtel 4G Data Balance Check Code | *121*8# , *125*1531# or *125*1541# |
| Airtel 3G Data Balance Check Code | *123*11# |
| Airtel SMS Balance Check Code | *121*7# |
| Airtel Plan Validity Check Code | *121*2# |
| Airtel Roaming or Voice Pack Check | *222# |
| Airtel Night Internet Balance Check Code | *123*197# |
2. SMS द्वारा Airtel का Balance कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का Balance और Validity को SMS के द्वारा जांचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Airtel Number से 121 पर एक मैसेज भेजना पड़ेगा उसके बाद आपके नंबर पर एक Message आएगा उसमें आपके Current Plan की सारी जानकारी दिखाई देगी। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करें।
- इसके बाद BAL टाइप करें और 121 पर Send कर दें।
- अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें Balance or Validity वाला ऑप्शन का नंबर फिर से Send करें।
- इसके बाद आपके प्लान की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
दोस्तों एयरटेल का बैलेंस चेक करने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं, जिसमें आपको मैसेज के जरिये आपके एक्टिवेट प्लान की जानकारी मिलेगी और वह आपके मोबाइल में सेव रहेगी।
3. Airtel Thanks App से Airtel का Balance कैसे पता करें

यह Airtel का बैलेंस देखने का सबसे अच्छा तरीका हैं, अगर आप एक Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो अपने नंबर का बैलेंस एयरटेल थैंक्स ऍप से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Playstore से Airtel Thanks App को Install कर लें इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को ओपन करें।
- इसके बाद अपने Airtel Number से Login कर लें।
- अब आपको Screen पर आपका Current Plan दिखने लग जायेगा।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने प्लान की जानकारी चेक कर सकते हैं और यहाँ पर आप अपने Daily Data Usage को भी Track कर सकते हैं। जिससे आप जब चाहो आपने कितना डाटा यूज़ किया हैं और कितना डाटा बचा हुआ हैं चेक कर सकते हैं।
4 Call करके Airtel SIM का Balance कैसे Check करें
अगर आप ऊपर बताये किसी भी तरीके से अपना बैलेंस चेक नहीं करना चाहते हैं तो आप एयरटेल के कस्टमर केयर में कॉल करके एयरटेल का नंबर जान सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर कॉल करें।
- इसके बाद IVR के निर्देशों का पालन करें।
- अब Prepaid और Postpaid में से आप जिस सिम का उपयोग कर रहे हैं उसे चुनें।
- इसके बाद आपका बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी मिल जाएगी।
दोस्तों कॉल करने के बाद IVR के ऑप्शन को सही से सुने और उन्हें फॉलो करें हो सकता हैं आपके मोबाइल में थोड़े बहुत ऑप्शन चेंज हों। यदि आपको यहाँ पर बैलेंस और वैलिडिटी नहीं बताया जाता हैं तो आप Customer Care Excutive से बात करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
और फिर उनसे अपने प्लान की जानकारी पूछ सकते हो और आप चाहे तो उनसे अपने प्लान की जानकारी मैसेज करने के लिए भी बोल सकते हैं। जिससे आपने नंबर मैसेज के जरिये आपके करंट प्लान की डिटेल मिल जायेगी।
FAQs
एयरटेल में बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
Airtel में बैलेंस देखने के लिए आप *123# & *121*2# डायल कर सकते हैं।
एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे 4G?
Airtel का 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *121*8# , *125*1531# or *125*1541# कोड को डायल करें।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Airtel का Balance कैसे चेक करें समझ में आ गया होगा, इन तरीको के माध्यम से आपने अपने एयरटेल नंबर पर भले ही कोई सा भी रिचार्ज करवा रखा हो आप बहुत ही आसानी से उसका बैलेंस और वैलिडिटी को चेक कर सकते हैं।
Airtel का Data Balance कैसे चेक करें पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने एयरटेल नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी चेक कर सके।
Comments
Post a Comment