Skip to main content

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें जानें 8 Easy तरीके

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ ICICI Bank का Balance Check करने या ICICI Bank का Ministatement देखने के लिए आपका मोबाइल नंबर Account के साथ Linked होना जरुरी हैं, अगर आपका नंबर लिंक नहीं हैं तो आप अपनी Branch में जाकर करवा सकते हैं।

जिससे आपको बार-बार अपना Account Balance Check करने के लिए Bank या ATM नहीं जाना पड़ेगा। और यदि आपका नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक हैं तो आप निचे बताये तरीको को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम एक-एक करके ICICI बैंक का बैलेंस चेक करने के सारे तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. Missed Call से ICICI Bank Balance कैसे चेक करें

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App

कई लोग ICICI Bank Balance Check करने का नंबर जानना चाहते हैं जिससे वे उस नंबर पर कॉल या मिस्ड कॉल करके अकाउंट का बैलेंस पता कर सके। आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका हैं तो चलिए निचे स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके बैंक बैलेंस चेक करना सिख लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 09594612612 पर Call करें।
  2. कुछ समय में Call Automatically कट जायेगा।
  3. इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा।
  4. उसमें आप अपने Account का Balanceदेख सकते हैं कर सकते हैं।
  5. इसका उदहारण आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।

2. SMS करके ICICI Bank का Balance कैसे जाँचे

अगर आप अपने अकाउंट का बैलेंस SMS के जरिये जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9215676766 नंबर पर एक मैसेज टाइप करके भेजना हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करें।
  2. अब यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार टाइप करना हैं।
  3. IBAL<SPACE> Last Six Digit of Your Account Number
  4. इसके बाद इस मैसेज को 9215676766 पर भेज दें।
  5. इतना करने के बाद वापस आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका बैलेंस बताया जायेगा।

उदहारण से समझे तो अगर आपके अकाउंट की लास्ट 6 संख्या 123456 हैं तो आपको IBAL 123456 इस तरीके से मैसेज टाइप करके 9215676766 नंबर पर भेज देना हैं।

3. Net Banking ICICI बैंक का Balance कैसे पता करें

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App

अगर आपने ICICI Bank की Net Banking के लिए Register कर रखा हैं तो अकाउंट बैलेंस चेक करना आपके लिए बहुत ही आसान हैं। यहाँ से आप अपने अकाउंट का बैलेंस देखने के अलावा Mini Statement भी देख सकते हैं और पैसो की लेन-देन भी कर सकते हैं। मतलब आप अपने अकाउंट को अपने डिवाइस से Manage कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग की माध्यम से आप अपने अकाउंट को घर बैठे Manage कर सकते हैं। तो चलिए Net Banking के माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले ICICI की Net Banking Website पर विजिट करें।
  2. इसके बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब अपना User ID और Password डालकर Login पर क्लिक करें।
  4. आप चाहे तो यहाँ से अपने Registerd Mobile Number से भी Login कर सकते हैं।
  5. लॉगिन करते ही Dashboard पर आपके सामने Total Balance दिखने लग जायेगा।
  6. अगर आपने कोई FD करवा रखी हैं तो आप उसका बैलेंस भी देख सकते हैं।
  7. अगर आप Mini Statement देखना चाहते हैं तो View Statement पर क्लिक करें।
  8. अब यहाँ पर अपने सारे Transactions देख सकते हैं।

4. Mobile Banking से ICICI बैंक का Balance कैसे देखें

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App

अगर आपने ICICI Bank के Mobile Banking के लिए Register कर रखा हैं तो आप यहाँ से भी बहुत ही आसानी से अपने Account को Manage कर सकते हैं। ICICI बैंक के मोबाइल Banking App iMobile Pay के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Playstore से iMobile Pay App को Install कर लें।
  2. इसके बाद अपनी User ID और Password से Login कर लें।
  3. अगर आप पहले से iMobile Pay का इस्तेमाल करते हैं तो अपने 4 Digit Login PIN से Login कर सकते हैं।
  4. लॉगिन करने के बाद Dashboard पर दिखाए View Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने Account Balance दिखने लग जायेगा।
  6. अगर आप Mini Statement देखना चाहते हैं तो Statement के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने अगले तरीके के बारे में जान लेते हैं।

5. ICICI Bank Balance Check करने का App

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App

दोस्तों अगर आपने Net Banking और Mobile Banking के लिए Register नहीं कर रखा हैं और अपने अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं तो पहले और दूसरे तरीके के बाद यह सबसे आसान तरीका होने वाला हैं। इसमें हम icici bank balance check app की मदद से बैलेंस देखेंगे।

  1. सबसे पहले Playstore से All Bank Passbook – Statement नाम के App को Install करें।
  2. अब इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  3. ओपन करने के बाद यह आपसे SMS App की Access मांगेगा इसे Allow करें।
  4. इतना करने के बाद इस ऍप का Dashboard आपके सामने ओपन हो जायेगा और यह आपका अकाउंट बैलेंस Fatch करके आपके सामने दिखा देगा।
  5. यहाँ पर आपके सारे अकाउंट दिखाई देंगे और आप जिस भी अकाउंट का Mini Statement देखना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें।

यह तरीका बहुत ही आसान हैं और यहाँ पर आप किसी भी बैंक का बैलेंस मिनी स्टेटमेंट और इसके अलावा उस बैंक के सारे Department के नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

6. Customer Care में Call करके ICICI बैंक Balance कैसे देखें

दोस्तों आप चाहे तो आईसीआईसीआई बैंक के Customer Care में Call करके भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18001080 पर कॉल करें। इसके बाद कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव से बात करने का ऑप्शन चुनें।

जब आप कॉल पर कस्टमर एक्सक्यूटिव बात करें तो आप उनसे अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के गुजारिश कर सकते हैं। बात करने से पहले आपसे आपका अकाउंट नंबर या एटीएम कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जा सकता हैं। इसलिए इन्हें अपने पास में रखें।

7. UPI App के माध्यम से ICICI बैंक का बैलेंस कैसे देखें

दोस्तों आजकल हम ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन के लिए कई सारे UPI App का इस्तेमाल करते हैं। जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM App, Paytm आदि। लेकिन क्या आपको पता हैं आप यहाँ से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मैं यहाँ पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले UPI App, PhonePe और GooglePe के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में बताने वाला हूँ।

Google Pay से ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App

दोस्तों आप गूगल पे के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट गूगल पे के साथ लिंक होना चाहिए। अगर आपका अकाउंट लिंक नहीं हैं तो आप पोस्ट के आखिरी में दिए लिंक गूगल पे पर अकाउंट कैसे जोड़े पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं। इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करें।
  2. इसके बाद Scroll Down करके सबसे निचे जाएँ।
  3. यहाँ पर आपको Check Bank Balance का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपना UPI PIN डालें और Right के निशान पर क्लिक करें।
  5. अब आपका बैलेंस दिखने लग जायेगा।

PhonePe से ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें

दोस्तों यदि आप PhonePe का इस्तेमाल करते हैं और PhonePe से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करेंICICI Bank का Balance कैसे जाँचेICICI बैंक का Balance कैसे पता करें ICICI बैंक का Balance कैसे देखें Bank Balance Check करने का App
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें।
  2. अब होम पेज पर दिखाए Check Bank Balance ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट चुनें।
  4. अब अपना UPI PIN को एंटर करें और Right के निशान पर क्लिक करें।
  5. अब आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने ICICI Bank का बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

8. Bank/ATM से ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें

यह एक ऑफलाइन तरीका हैं अगर आप ऊपर बताये किसी भी तरीके से अपना बैंक बैलेंस जानने में समर्थ नहीं हैं तो यह तरीका आपके लिए काम करेगा। इस तरीके में आपको अपनी Passbook या ATM Card लेकर बैंक या फिर ATM पर जाना हैं और वहां से अपना बैंक बैलेंस चेक कर लेना हैं। तो चलिए अब हम बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर जान लेते हैं।

FAQs

आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या हैं?

आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 09594612612 हैं।

आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें?

आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए 9594613613 पर कॉल करें, इसके बाद कॉल ऑटोमैटिक कट जायेगा और आपको मैसेज द्वारा Statement प्राप्त हो जायेगा।

Conclusion

दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की ICICI बैंक का Balance कैसे चेक करें या ICICI Bank का Mini Statement कैसे निकालें, ऊपर बताये तरीको के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग ICICI Bank का Balance Check करने का तरीका जान सके।

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प

PVC aadhaar Card क्या है कैसे बनाए

क्या आप Atm Card, Pan Card, जैसा ही aadhaar Card भी बनवाना चाहते है यदि हां तो आज यहाँ इसी टॉपिक के बारे मे बता रहे है  Pvc Aadhaar Card kaise banawaye / Banaye  लेकिन उससे पहले ये जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आखिर ये  Pvc Aadhaar card है क्या , और बाकि के आधार कार्ड से क्यों अलग है और कैसे इसे बनवाया जाए क्या इसे ऑनलाइन बनाया जा सकता है ? क्या pvc aadhaar Card खुद से बनाया जा सकता है ? क्या ये मुफ्त मे बनता है ? या फिर इसके लिए किसी प्रकार के Fees भी चुकानी पड़ती है आधार कार्ड क्या है आधार number Authority द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है आधार कार्ड को कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है वो बनवा सकता है इसका इस्तेमाल सरकारी कामो मे मे आम आदमी करते है Aadhaar Card कितने प्रकार के है आधार कार्ड अभी तक 4 प्रकार के आ चुके है Aadhaar letter eAadhaar mAadhaar Aadhaar PVC Card UIDAI ( Unique Identification Authority of india ) ने समय – समय पर आम जनता के लिए अलग – अलग तरह के आधा