Skip to main content

Laptop में Bluetooth कैसे On करें ~ 2 मिनट में

Laptop में Bluetooth कैसे On करें

लैपटॉप में ब्लूटूथ को चालू या कनेक्ट करने की जरुरत कई जगह पर हो सकती हैं। जैसे- Mobile से अपने लैपटॉप में नेट चलाना हो, किसी Wireless Keyboard को Laptop से Connect करना हो या किसी भी Speaker को वायरलेसली तरीके से अपने लैपटॉप से कनेक्ट करना हो।

भले ही आपको ब्लूटूथ का कोई भी काम हो आप अपने विंडोज लैपटॉप में यहाँ बताये तरीके से ब्लूटूथ ऑन कर सकते हैं और यहाँ हम जो तरीका बताएँगे जिससे आप किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर पाओगे तो चलिए सबसे पहले ब्लूटूथ ऑन करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Laptop में Right Corner में निचे की तरफ एक Arrow (Show hidden icons) दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद Bluetooth का Icon दिखाई देगा इस पर Right Click करके Open Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

Step-2. अगर आपके लैपटॉप में यह Arrow नहीं दिखाई देता हैं तो अपने Laptop के Taskbar में Start Menu या Windows के आइकॉन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

Step-3. इसके बाद यहाँ पर Bluetooth सर्च कर लें और यहाँ पर आपको Bluetooth and other devices settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपके सामने Bluetooth का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके नाम के आगे वाले ऑप्शन को Enable कर लें जिससे आपके डिवाइस में ब्लूटूथ ऑन हो जायेगा।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

दोस्तों अब आपके लैपटॉप में ब्लूटूथ ऑन हो चूका हैं, अब तक आप Laptop में Bluetooth कैसे चलाएं ये तो जान गए हैं लेकिंन अगर आप ब्लूटूथ के माध्यम से किसी Device को कनेक्ट करना चाहते हैं तो वो कैसे कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

1. Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़े

लैपटॉप में ब्लूटूथ ऑन करने के बाद हम यहाँ पर सबसे पहले Bluetooth से Mobile और Laptop कैसे Connect करें इसके बारे में जानने वाले है इसके बाद लैपटॉप में ब्लूटूथ से स्पीकर को कनेक्ट करना सीखेंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल और Laptop दोनों ही Device में Bluetooth को On कर लें।

Step-2. इसके बाद Laptop में आपको Bluetooth Setting में Add Device का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

Step-3. Add Device पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

Step-4. अब आपका Laptop नया Device सर्च करेगा इसके बाद यहाँ पर आपके मोबाइल का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-5. इसके बाद आपके सामने एक Code दिखाई देगा, इसके निचे दिखाए Connect के ऑप्शन पर क्लिक करें। और आपके मोबाइल में भी एक पॉप-अप खुलेगा जहाँ यह Code दिखाई देगा इसके निचे दिखाए Pair के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

इतना करते ही आपका Laptop और Mobile Bluetooth के माध्यम से Connect हो जायेगा और यहाँ पर आपको Your Device is Ready to Go लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं।

2. Bluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

अगर आप अपने लैपटॉप से किसी स्पीकर को कनेक्ट करके गाना सुनना चाहते हैं तो यह और भी आसान हैं, तो चलिए ब्लूटूथ स्पीकर को लैपटॉप से कनेक्ट करना (how to connect bluetooth speaker to laptop in hindi) सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने Speaker को On कर लें और उसमें अगर Bluetooth ON करने का अलग से ऑप्शन हैं तो उसे भी ऑन कर लें इसके बाद अपने Laptop में भी Bluetooth को On कर लें।

Step-2. इसके बाद अपने लैपटॉप में ब्लूटूथ सेटिंग में जाएँ और Add Device के ऑप्शन पर क्लिक करें जिस तरीके से हमने अपने मोबाइल को कनेक्ट करते वक्त किया था।

Step-3. अब फिर से आपके सिस्टम में एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. ब्लूटूथ पर क्लिक करने के बाद लैपटॉप डिवाइस सर्च करने लग जायेगा यहाँ आपके स्पीकर का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

इतना करते ही आपका Speaker Bluetooth के माध्यम से Laptop से कनेक्ट हो जायेगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे की Laptop में Bluetooth कैसे Connect करें।

Note:- अगर आपके Laptop में पहले से Bluetooth हैं और अन्य Device Connected हैं तो कई बार दूसरा डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पता हैं। इसलिए ऐसा होने पर एक बार अपने लैपटॉप के ब्लूटूथ को बंद करें उसके बाद फिर से चालू करके नया डिवाइस कनेक्ट करने की कोशिश करें।

Conclusion

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Laptop में Bluetooth कैसे On करें और लैपटॉप में ब्लूटूथ के माध्यम से किसी भी डिवाइस को कैसे कनेक्ट करें। अगर अब भी आपको अपने लैपटॉप में किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और ऐसी अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो सबसे ऊपर दिखाए सर्च बार से सर्च कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से LIC Premium Online कैसे Pay करें ~ 4 Easy Method

LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें जानें 2023

Play Store से App Download नहीं हो रहा हैं दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से App Install नहीं हो रहा हैं Problem को Fix करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, हमारे द्वारा बताये उपाय के अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप Play Store से App Download Problem को फिक्स कर सकते हैं। इन तरीको को एक-एक करके अप्लाई करें उसके बाद फिर से अपने मोबाइल में App Download करने की कोशिश करें। क्योंकि किस स्टेप को अप्लाई करने से आपके मोबाइल में Playstore App Install Problem Fix होगी यह कोई तय नहीं हैं। तो चलिए निचे बताये स्टेप को सही-सही फॉलो करें इसके बाद लग भग तय हैं की आपके मोबाइल में प्लेस्टोर से ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। तो चलिए एक-एक करके सारे तरीके विस्तार से जान लेते हैं। 1. अपना इंटरनेट कनेक्शन जाँचे यह एक आम समस्या हैं जो लगभग अधिकतर लोगों के मोबाइल में देखने को मिलती हैं, कई बार जब हम Playstore से ऍप इनस्टॉल करने की कोशिश करते हैं और हमारे मोबाइल में Internet Connection सही नहीं होता हैं जिसकी वजह से हमें ऍप इनस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना प

PVC aadhaar Card क्या है कैसे बनाए

क्या आप Atm Card, Pan Card, जैसा ही aadhaar Card भी बनवाना चाहते है यदि हां तो आज यहाँ इसी टॉपिक के बारे मे बता रहे है  Pvc Aadhaar Card kaise banawaye / Banaye  लेकिन उससे पहले ये जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आखिर ये  Pvc Aadhaar card है क्या , और बाकि के आधार कार्ड से क्यों अलग है और कैसे इसे बनवाया जाए क्या इसे ऑनलाइन बनाया जा सकता है ? क्या pvc aadhaar Card खुद से बनाया जा सकता है ? क्या ये मुफ्त मे बनता है ? या फिर इसके लिए किसी प्रकार के Fees भी चुकानी पड़ती है आधार कार्ड क्या है आधार number Authority द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है आधार कार्ड को कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है वो बनवा सकता है इसका इस्तेमाल सरकारी कामो मे मे आम आदमी करते है Aadhaar Card कितने प्रकार के है आधार कार्ड अभी तक 4 प्रकार के आ चुके है Aadhaar letter eAadhaar mAadhaar Aadhaar PVC Card UIDAI ( Unique Identification Authority of india ) ने समय – समय पर आम जनता के लिए अलग – अलग तरह के आधा