Twitter से Video कैसे Download करें
दोस्तों जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कुल 238 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सिर्फ भारत में ही लगभग 24 मिलियन यूजर हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन यहाँ से Photo और Video Download ना कर पाने की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।
क्योंकि आप यहाँ से थर्ड पार्टी ऍप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी ऍप या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और इन दोनों ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं तो चलिए Twitter से Video Download करने का तरीका जानने के लिए निचे बताये स्टेप को Follow करें।
1. Twitter से Video Download कैसे करें
दोस्तों आप Twitter का इस्तेमाल अपने मोबाइल या Computer/Laptop किसी भी डिवाइस में करते हैं तो भी इस तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ट्वीटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में अपने Twitter Account Login कर लें।
Step-2. अब उस वीडियो को फाइंड करें जिसको आप डाउनलोड करना और वीडियो के निचे राइट Corner में Share का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगर आप इन स्टेप को अपने कंप्यूटर में फॉलो कर रहे हैं तो वहां पर आपको UP Arrow टाइप का शेयर बटन दिखाई देगा।
Step-3. इसके बाद आपको Copy Link to Tweet का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके वीडियो का लिंक कॉपी कर लें।
Step-5. इसके बाद अपने ब्राउज़र में New Tab ओपन करें और Twitter Videos Downloader लिखकर सर्च कर लें और रिजल्ट में दिखाई किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें। जैसे मैं यहाँ पर sstwitter.com वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ।
Step-6. अब यहाँ पर आपको Insert Link का एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें Longpress करें और कॉपी किये लिंक को Paste कर लें, इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपको Video अलग-अलग Resolutions के साथ देखने को मिल जायेगा आप जिस भी Resolution में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-8. क्लिक करने के बाद एक New Tab ओपन होगा उसमें आप चाहे तो वीडियो को Play करके भी देख सकते हैं, यहाँ पर वीडियो के निचे राइट कॉर्नर में आपको 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें उसके बाद आपको Download का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Congratulation दोस्तों इतना करते ही वीडियो आपके मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड हो जायेगा और इसे आप कही पर भी शेयर कर सकते हो।
Twitter से Video Download करने वाली Websites
दोस्तों इंटरनेट पर आपको किसी भी काम को करने के लिए सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिससे एक वेबसाइट के काम ना करने पर दूसरी वेबसाइट की मदद से अपने काम को कर सकते हो, इसी तरह ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनमे से कुछ निम्न हैं
2. Twitter से Video कैसे Download करें (App से)
कई सारे लोग किसी भी काम को करने के लिए वेबसाइट की बजाय मोबाइल ऍप को ज्यादा महत्व देते हैं, इसलिए हमने उनके लिए भी यहाँ पर App की मदद से Twitter वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया हैं जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
हम यहाँ पर Download Twitter Videos – Twit नाम के ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसको प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने इस ऍप को 4.5 Star की Rating दी हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। तो चलिए ऍप की मदद से ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Download Twitter Videos – Twit नाम का ऍप डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद ऍप को ओपन करें, इसके बाद अपनी भाषा चुनें और Arrow (Next) के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यहाँ पर आपको ट्विटर वीडियो कैसे डाउनलोड करना हैं उसके बारे में स्टेप बताया जायेगा, आप चाहे तो स्क्रॉल डाउन करके देख सकते हैं अन्यथा Skip के बटन पर क्लिक करें।
Step-4. अब यहाँ पर आपको इस ऍप्स के कुछ फीचर दिखाई देंगे यहाँ से अपनी जरुरत के फीचर वाला ऑप्शन को Enable कर लें और निचे दिखाए Next के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद यह ऍप कुछ Permission की Access मांगेगा, इसे Allow कर दें।
Step-6. अब Twitter ओपन करें और जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके निचे कॉर्नर में दिखाए Share Button पर क्लीक करें और Copy Link to Tweet के ऑप्शन पर क्लिक करके, लिंक को कॉपी कर लें।
Step-7. अब App को ओपन करें, यहाँ पर आपके वीडियो का लिंक ऑटोमैटिक पेस्ट हो जायेगा और आपको अलग-अलग रेसोलुशन में वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ से आप जिस भी रेसोलुशन में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने वाले Download के बटन पर क्लिक करें।
अगर आपके वीडियो का लिंक ऑटोमैटिक पेस्ट नहीं होता हैं तो यहाँ पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें अपने लिंक को पेस्ट करें और निचे दिखाए download के बटन पर क्लिक करें, जिससे आपको वीडियो अलग-अलग रेसोलुशन में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
Step-8. इतना करते ही वीडियो इस ऍप में डाउनलोड हो जायेगा, लेकिन इसे अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर आपको एक Share बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-9. इसके बाद आपको File Manager का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके निचे Copy to.. करके लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-10. अब आपकी File Manager ओपन हो जायेगा, यहाँ से आप इस Video को जिस भी फोल्डर में Save करना चाहते हैं उसे Open करें और Paste के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही वीडियो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप ट्विटर से बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Twitter से Video Download करने वाला Apps
दोस्तों जिस तरीके से आपको Twitter से वीडियो डाउनलोड करने के लिए कई सारी वेबसाइट मिलती हैं उसी तरह आपको प्लेस्टोर पर कई सारे ऍप मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप ट्विटर से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जिनमे से कुछ निम्न हैं
- Video Downloader for Twitter
- Download Twitter Videos – GIF
आपको इन्हीं नाम से Playstore पर और भी कई सारे ऍप्स मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।
3. Twitter से Photo कैसे Download करें
दोस्तों अगर आप Twitter से Photo डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान हैं और इसके लिए आपको किसी भी ऍप या वेबसाइट की भी जरुरत नहीं हैं। ट्वीटर से फोटो डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Id, Password से Twitter पर Login कर लें।
- इसके बाद उस Photo को ढूंढे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- अब उस Photo पर एक बार क्लिक करें जिससे फोटो ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद Photo पर LongPress करें।
- अब आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- Congratulations अब आपका फोटो डाउनलोड हो चूका हैं।
दोस्तों अगर आप अपने Computer में Twitter से Photo कैसे Download करें जानना चाहते हैं तो उसमें भी आप फोटो पर एक बार क्लिक करें उसके बाद अपना माउस फोटो पर रखकर राइट क्लिक करें जिससे आपको Save as.. का ऑप्शन मिल जायेगा। इस पर क्लिक करके आप फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Twitter से Video कैसे Download करें और यहाँ पर हमने Twitter से Photo कैसे Download करें इसके बारे में भी बताया हैं, लेकिन फिर भी आपको ट्विटर से फोटो या वीडियो डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत होने पर ट्विटर से फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सके।
Read More Articles:- |
---|
Comments
Post a Comment