क्या आप Atm Card, Pan Card, जैसा ही aadhaar Card भी बनवाना चाहते है यदि हां तो आज यहाँ इसी टॉपिक के बारे मे बता रहे है Pvc Aadhaar Card kaise banawaye / Banaye लेकिन उससे पहले ये जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आखिर ये Pvc Aadhaar card है क्या , और बाकि के आधार कार्ड से क्यों अलग है और कैसे इसे बनवाया जाए क्या इसे ऑनलाइन बनाया जा सकता है ? क्या pvc aadhaar Card खुद से बनाया जा सकता है ? क्या ये मुफ्त मे बनता है ? या फिर इसके लिए किसी प्रकार के Fees भी चुकानी पड़ती है आधार कार्ड क्या है आधार number Authority द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है आधार कार्ड को कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है वो बनवा सकता है इसका इस्तेमाल सरकारी कामो मे मे आम आदमी करते है Aadhaar Card कितने प्रकार के है आधार कार्ड अभी तक 4 प्रकार के आ चुके है Aadhaar letter eAadhaar mAadhaar Aadhaar PVC Card UIDAI ( Unique Identification Authority of india ) ने समय – समय पर आम जनता के लिए अलग – ...