Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें 2023 का Easy तरीका

Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें दोस्तों Google Pay से Train Ticket Book करने के लिए आपके पास IRCTC Account होना जरुरी हैं, अगर आपके पास IRCTC ID नहीं हैं तो आप किसी भी तरीके से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपना IRCTC अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट  IRCTC Account कैसे बनायें  को पढ़ सकते हैं। IRCTC Account बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपनी IRCTC ID का इस्तेमाल करके Google Pay के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप  Google Pay से Train Ticket Book करने का तरीका  विस्तार से जान लेते हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें और Scroll Down करके Businesses के सेक्शन में जाएँ और सामने दिखाए  Explore  के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step-2.  अब यहाँ पर कई सारे बिज़नेस के सेक्शन मिल जायेंगे फिर से Scroll Down करके निचे जाएँ और Travel के ऑप्शन पर जाएँ और इसके सामने दिखाए  Arrow  के बटन पर क्लिक करें। Step-3.  इसके बाद आपको सबसे पहले  Trains  का ऑप्शन दिखाई दे...

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें 2023 Simple Trick

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें यहाँ पर हम व्हाट्सप्प का ऑफलाइन इस्तेमाल करने के दो तरीके बताने वाले हैं, पहले तरीके में हम  Whatsapp  के माध्यम से ऑनलाइन स्टेटस हाईड करेंगे तथा दूसरे तरीके में GB  Whatsapp  के माध्यम से व्हाट्सप्प का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाईड करना सीखेंगे। 1. Whatsapp में Online कैसे ना दिखें दोस्तों पहले आपको Whatsapp में आपको यह Feature नहीं मिलता था, जिसमें आप अपना Last Seen तो Hide कर सकते थे लेकिन Online Status Hide नहीं कर सकते थे लेकिन आज के समय में हमें यह Feature Whatsapp में Inbuild देखने को मिल जाता हैं। जिसकी मदद से आप अपने Last Seen के साथ ही Online Status भी Hide कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले  Playstore  से अपने Whatsapp को Update जरूर कर लें क्योंकि यह फीचर सिर्फ Whatsapp के नये अपडेट में ही मिलता हैं। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में  Whatsapp  को ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए 3 dot  (Menu)  के बटन पर क्लिक करके  Settings  के ऑप्शन पर क्लिक करें। S...

Instagram पर Tag और Mention कैसे करें 2023

Instagram पर Tag करने से क्या होता हैं अब अगर बात करें की Instagram पर किसी को Tag करने से क्या होता हैं तो जब भी हम  Instagram  पर अपनी Post में किसी को Tag करते हैं तो हमारी उस पोस्ट को हमारे Friends या Followers तो देखते ही हैं लेकिन हमने जिस व्यक्ति को Tag किया वह व्यक्ति भी देख पायेगा और उसके Followers भी देख सकते हैं। इंस्टाग्राम पर हम किसी भी व्यक्ति को Tag कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति हमें भी टैग कर सकता हैं। और जब हम किसी भी व्यक्ति को टैग करते हैं तो उसको Notification जाता हैं। अब आपको Tag करने का मतलब समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम Instagram पर Tag करना सिख लेते हैं। Instagram पर Tag कैसे करें दोस्तों इंस्टाग्राम पर टैग करना बहुत ही आसान हैं, जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई नई पोस्ट शेयर करते हैं तो उस वक्त आपको Tag People का एक ऑप्शन मिलता हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को Tag कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को सही से Follow करें। Step-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाक...

No Cost EMI क्या हैं और इसके क्या फायदे हैं

No Cost EMI क्या हैं No Cost EMI का मतलब होता हैं जब भी आप कुछ Product EMI पर खरीदते हैं तो उसमें आपको किसी भी प्रकार का ब्याज या Processing Fees नहीं लगती हैं जबकि साधारण ई एम आई के तहत आपको Product की Price के साथ ही Intrest तथा Processing फीस देनी पड़ती हैं। जैसे मान लीजिये आप कोई 50,000 रुपये का Product EMI पर खरीदते हैं तो इसे 5000 रुपये की आसान 10 किश्तों में चूका सकते हैं इसमें आपको 1 रुपया भी ज्यादा देने की जरुरत नहीं हैं। जो Product की Price हैं आपको वही Pay करना पड़ेगा। लेकिन आपको Monthly EMI कम ज्यादा करने का ऑप्शन मिल जाता हैं। जैसे 50,000 के Product की EMI को 10,000 की 5 किश्त या 2500 की 20 किश्त के रूप में जमा कर सकते हैं। अब आपको समझ में आ गया होगा की आखिर No Cost EMI कैसे काम करती हैं। वहीँ अगर आप Normal EMI पर कोई Product लेते हैं तो आपको 50,000 के Product पर 5 से 7 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे जो की ब्याज और Processing Fees होती हैं और इन्हें आपकी Monthly  EMI  के अंदर ही जोड़ा जाता हैं। No Cost EMI के क्या फायदे हैं No Cost EMI में Customer का तो फायदा होता ही...

मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनायें ऑनलाइन 5 मिनट में

श्रमिक पंजीकरण योजना क्या हैं श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत सभी श्रमिक वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। लेकिन इस योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी के पास ई-श्रम कार्ड होना जरुरी हैं। जिसके लिए आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी मजदुर वर्ग से हैं और अपना श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन श्रमिक पंजीकरण कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। लेकिन इससे पहले हम श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवयशक दस्तावेजों के बारे में जान लेते हैं। श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज दोस्तों किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमें उसके लिए आवेदन करना पड़ता हैं और आवेदन के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं। इसी तरह ई-श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए भी हमें कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जिनके बारे में निचे बताया गया हैं आधार कार्ड जिसके साथ मोबाइल नंबर लिंक हो श्रमिक की बैंक पासबुक मोबाइल नंबर श्रमिक की उम्र 16-59 वर्ष होनी चाहिए ...

Youtube History कैसे Delete करें ~ 2 मिनट में सीखें

Youtube History के प्रकार Youtube History दो प्रकार की होती हैं- Youtube Search History Youtube Watch History 1.Youtube Search History क्या हैं जब आप  Youtube  पर Search bar में किसी Keyword यानि Video को सर्च करते हैं तो वहां पर, इससे पहले सर्च किये सारे Keywords दिखाई देते हैं। जो की Google ऑटोमैटिक अपने सिस्टम में सेव कर लेता हैं। गूगल एक बहुत बड़ा Video Streaming Platform हैं। जहाँ लोग हर सेकंड में वीडियो सर्च करते हैं, ऐसे में अगर कोई पहले से सर्च किये विडिओ से Related सर्च करता हैं तो Youtube आपको पहले सर्च किये कीवर्ड का Suggestion दिखाता हैं। जिससे आप अपना टाइम बचाकर अपने रिजल्ट तक पहुँच सको। यह यूट्यूब अपने Platform पर यूजर का Experience अच्छा करने के लिए करता हैं, लेकिन ऐसे में आपकी सारी सर्च हिस्ट्री  Youtube  पर सेव हो जाती हैं, इसे कोई भी देख सकता हैं। जो आपकी Privacy के खिलाफ हो सकता हैं। 2.Youtube Watch History क्या हैं अब दूसरे नंबर पर आती हैं Youtube Watch History, इसमें क्या होता हैं की जब आप किसी Category से जुड़ी वीडियो को देखते हैं तो बाद में Youtu...