Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें दोस्तों Google Pay से Train Ticket Book करने के लिए आपके पास IRCTC Account होना जरुरी हैं, अगर आपके पास IRCTC ID नहीं हैं तो आप किसी भी तरीके से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपना IRCTC अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट IRCTC Account कैसे बनायें को पढ़ सकते हैं। IRCTC Account बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपनी IRCTC ID का इस्तेमाल करके Google Pay के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Google Pay से Train Ticket Book करने का तरीका विस्तार से जान लेते हैं। Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें और Scroll Down करके Businesses के सेक्शन में जाएँ और सामने दिखाए Explore के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step-2. अब यहाँ पर कई सारे बिज़नेस के सेक्शन मिल जायेंगे फिर से Scroll Down करके निचे जाएँ और Travel के ऑप्शन पर जाएँ और इसके सामने दिखाए Arrow के बटन पर क्लिक करें। Step-3. इसके बाद आपको सबसे पहले Trains का ऑप्शन दिखाई दे...