दोस्तो, अगर आप एक इंटरनेट उपयोगकर्ता हो तो आपको इंटरनेट के इतिहास की 7 जबरदस्त घटनाओ को जरूर याद रखना चाहिए। क्योकि भविष्य मे कभी-न-कभी आपको यह घटनाए जरूर काम आएगी। हम पर भरोसा करें, इस लेख को पढ़ने के बाद शायद ही आपके मनमे इसके बारे मे कोई संदेह रहेगा। तो चलिए शुरू करते है। Table of Contents 1. स्पैम का जन्म (The Birth of Spam) 2. दुनिया का पहला लाइवस्ट्रीम 3. पहली डेटिंग साइट 4. मुफ्त संगीत (Music Gets Free) 5. फ़ोटोशॉप मे एक बड़ा बदलाव 6. हॉटमेल 7. DDOS attack (Distributed Denial-of-Service attack) 1. स्पैम का जन्म (The Birth of Spam) स्पैम का नाम सुनते ही आपके मनमे एक खतरा पैदा होता है। क्योकि आज Fraud Call के जरिये, Message के जरिये और email के जरिये बहोत ज्यादा स्पैम हो जाता है। Spam ईमेल को कैसे ब्लॉक करे उसकी जानकारी यह है। आए दिन हम दैनिक समाचार मे देखते है की, किसी के बेंक मे से लाखो रूपियों का झोल हो गया या हमारे Phone और Computer हेक हो जाते है। इसीलिए लोग इस नाम से बहोत डरते है। लेकिन क्या आपको पता है की, दुनिया का पहला स्पैम एक mail द्वारा हुआ था। साल 1978...