Gmail ID कहाँ-कहाँ Login हैं कैसे पता करें Gmail Id कहाँ-कहाँ Login हैं, इसमें दो स्तिथि सामने आती हैं, पहली किस-किस Device में तथा दूसरी किन Websites तथा Apps पर, हम यहाँ पर दोनों ही स्थितियों के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तथा Computer और Mobile दोनों ही Device में Account Access Logout करना सिखाऊंगा। 1. Mobile से Email ID कहाँ-कहाँ Login हैं कैसे पता करें Step-1 . सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन कर लें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Profile पर क्लिक करके Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step-2. अब आपके मोबाइल में नया विंडो ओपन होगा उसमें Privacy & Personalisation का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें निचे दिखाए Manage Your Data and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step-3. अब Scroll Down करके निचे Apps and Services के ऑप्शन में जाएँ और Content Saved From Google Services और Third-Party Apps With Account Access के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं की आपका जीमेल अकाउंट कहाँ-कहाँ लॉगिन हैं। Step-4. ...
LIC क्या हैं (What is LIC in Hindi) LIC जिसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India हैं जो की भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी हैं। इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 में कई छोटी-छोटी Insurance Companies को एक साथ मिलकर की गई थी। यह कंपनी लोगों का जीवन बीमा करती हैं जिसमे कई सारे अलग-अलग टर्म प्लान हैं। Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलता हैं जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं। जिसको आप LIC Insurance के Slogan “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” से समझ सकते हैं। जिसका मतलब एलआईसी जीवन रहते आपकी और आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता हैं। LIC Premium Online कैसे Pay करें (How to Pay LIC Premium Online in Hindi) दोस्तों Life Insurance हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी हैं, जीवन बीमा करवाने से आपका और आपके बच्चो का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित माना जाता हैं, और LIC एक सरकारी कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना किसी डर के अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। यहाँ हम Online Lic किश्त भरने के 4 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, इनमे...