आजकल कैमरे का उपयोग हर व्यक्ति द्वारा किया जाने लगा हैं। सामान्यतः विभिन्न प्रकार के कैमरे का उपयोग सामान्य फोटो खींचने या वीडियो बनाने, सुरक्षा के लिए, ट्रैफिक नियंत्रण में, रिकॉर्ड रखने के लिए, गवाही की लिए और गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता हैं। इन सभी कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकार के कैमरे उपयोग किए जाते हैं, जैसे स्मार्टफोन कैमरा, DSLR, मिररलेस कैमरा, कॉम्पैक्ट कैमरा, एनालॉग, CCTV, वेब कैमरा, Wi-Fi कैमरा, और फिल्म एक्शन कैमरा आदि। इन सभी प्रकार के कैमरो के बारें में तो आपने सुना ही होगा। इनमें एक IP कैमरा भी होता है, जिसके बारें में आप स्पष्टतः जानना चाहते हैं । तो आइए आज के इस आर्टिकल में शुरुआत से जानते है कि IP कैमरा क्या होता है, इसके फीचर्स क्या क्या है, साथ ही इसके उपयोग और लाभ क्या हैं । IP कैमरा का फुल फॉर्म क्या होता है ? | IP Camera Full Form in Hindi IP कैमरा का फुल फॉर्म – Internet Protocol Camera होता हैं । इसे इंटरनेट कैमरा या नेटवर्क कैमरा भी कहा कहा जाता हैं । जैसे-जैसे हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, ठीक उसी प्रकार आधुनिक तकनी...