DP का Full Form क्या होता है, सभी के मन मे कभी न कभी यह सवाल जरूर आता है की DP (डी पी / डप ) या डीपी का Full Form और Meaning क्या हैं ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर DP या WhatsApp DP को लेकर आपके इन सभी सवालों के जवाब यहाँ दिए गए हैं। आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है और सभी WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया भी चलाते है । सोशल मीडिया चलाते हुए आपने यह देखा होगा की अक्सर बहुत से लोग कुछ शब्दों को Full Form के रूप में उपयोग न करते हुए केवल उनके Short Form का उपयोग करते है, जो की सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है । WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शॉर्ट फॉर्म का उपयोग काफी आम है, लोग बहुत से शॉर्ट फॉर्म जैसे DP, Lol, BTW, FB आदि शब्द का इस्तेमाल करते दिखते है । ऐसा ही एक शब्द DP है और इसे लोग सोशल मीडिया पर Nice DP, Awesome DP जैसे कमेंट या मैसेज में उपयोग करते है । लेकिन आमतौर पर बहुत से लोगों को DP Full Form या DP का मतलब नही पता होता है । अगर आप भी डीपी या Whatsapp DP का Full Form जानना चाहते है तो आइए इसके बारे में शुरुआत से जानते है – Contents 1. DP का फुल फॉर...